लाखों यूजर्स को यह अंदाज़ा तक नहीं है कि भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक Reliance Jio उनके साथ कितना बड़ा खेल खेल रही है। सोचिए, आपके सामने वही प्लान आते हैं जो महंगे होते हैं, और जो सस्ते हैं, उन्हें जानबूझकर छुपा लिया जाता है। जी हां, ये कोई अफवाह नहीं, बल्कि हकीकत है, जो अब धीरे-धीरे सामने आ रही है। कई यूजर्स इस कारण महंगे प्लान से रिचार्ज कर बैठते हैं और उन्हें इस बात का आभास तक नहीं होता कि उनसे सस्ते प्लान्स भी मौजूद थे। आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं ताकि अगली बार ऐसा आपके साथ न हो।
जब Jio सिम यूजर्स PhonePe, Google Pay, Paytm या Amazon Pay जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स से रिचार्ज करने जाते हैं, तो उन्हें कंपनी के सस्ते वैल्यू प्लान्स या अफॉर्डेबल रीचार्ज ऑप्शंस शायद ही दिखते हैं। सोचिए, जब आपको वो विकल्प दिखते ही नहीं, तो आप कैसे जान पाएंगे कि आपके लिए बेहतर और सस्ते विकल्प भी थे? नतीजतन, आम लोग महंगे प्लान चुनने पर मजबूर हो जाते हैं, बिना यह जाने कि उनके बजट में भी विकल्प थे।
कहां मिलते हैं ये छुपे हुए सस्ते प्लान?
अगर आप जानना चाहते हैं कि ये सस्ते प्लान कहां छुपे हैं, तो सीधा जवाब है—Jio की ऑफिशियल वेबसाइट या MyJio ऐप पर। यहीं पर वो सभी प्लान्स मिलते हैं जिन्हें थर्ड-पार्टी ऐप्स से छिपाया जाता है। इनमें खासकर वो वैल्यू या वॉइस-ओनली प्लान्स शामिल हैं, जिनमें डेली डेटा लिमिट भी कम होती है (जैसे 1GB या 1.5GB प्रतिदिन)। ये प्लान्स उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट हैं जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करते।
आखिर जियो ऐसा क्यों कर रही है?
इस ‘छुपाने’ के पीछे Jio की गहरी मार्केटिंग स्ट्रेटजी हो सकती है। पहली वजह—कंपनी नहीं चाहती कि यूजर्स सस्ते प्लान्स का चुनाव करें, ताकि उन्हें ज्यादा मुनाफा मिल सके। दूसरी वजह—Jio चाहती है कि यूजर्स उसकी वेबसाइट या ऐप से ही रिचार्ज करें, जिससे वो बाकी प्लेटफॉर्म्स को दरकिनार कर सके। यानी आप चाहें या न चाहें, आपको सस्ते प्लान्स तक पहुंचने के लिए उनके बनाए रास्ते पर ही चलना पड़ेगा।
कैसे करें समझदारी से रिचार्ज?
अगर आप वाकई में पैसों की बचत करना चाहते हैं और सही विकल्प चुनना चाहते हैं, तो हमारी सलाह है कि Jio की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से ही रिचार्ज करें। साथ ही, उन प्लान्स को ही चुनें जिनसे आप पहले रिचार्ज कर चुके हैं और जिनके फायदे आपके काम आते हैं। सिर्फ लिस्ट देखकर या डिस्काउंट के चक्कर में कोई भी नया प्लान लेने से बचें, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है।