
iPhone 17 सीरीज के नए मॉडल अब ग्राहकों के हाथों में पहुँचने लगे हैं। 9 सितंबर को लॉन्च हुई यह सीरीज 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है। जैसे ही ग्राहक नए फोन खरीदते हैं, उन्होंने अपने पहले अनुभव सोशल मीडिया और रिव्यू प्लेटफॉर्म पर साझा करना शुरू कर दिए हैं। इनमें से कुछ यूजर्स ने iPhone Air के कैमरे में तकनीकी खामी की शिकायत की है। यह बग खासकर फोटो क्लिक करते समय सामने आ रहा है, और ऐप्पल ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है।
कैमरा में क्या समस्या आ रही है?
एक तकनीकी जर्नलिस्ट ने iPhone Air का रिव्यू करते समय सबसे पहले इस बग को नोट किया। उन्होंने बताया कि जब कॉन्सर्ट या LED डिस्प्ले वाली तस्वीरें ली जाती हैं, तो लगभग हर 10 में से एक फोटो में कुछ हिस्से काले दिखाई दे रहे हैं, वहीं कुछ फोटो में सफेद लकीरें या अजीब डिब्बे नजर आ रहे हैं। हालांकि यह समस्या केवल कुछ विशेष परिस्थितियों में ही देखने को मिल रही है।
ऐप्पल ने की पुष्टि और समाधान का संकेत
ऐप्पल ने भी इस समस्या की पुष्टि की है। कंपनी के मुताबिक यह समस्या केवल विशेष लाइटिंग कंडीशन्स में होती है और यह सॉफ्टवेयर बग की वजह से है। ऐप्पल ने बताया कि अगली सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ यह बग ठीक कर दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया कि अपडेट कब रिलीज़ होगी।
iPhone Air: ऐप्पल का सबसे पतला मॉडल
iPhone 17 सीरीज में प्लस मॉडल की जगह iPhone Air को पेश किया गया है। यह अब तक का सबसे पतला iPhone है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। इसमें 6.5 इंच की प्रोमोशन टेक्नोलॉजी वाली डिस्प्ले दी गई है। रियर में 48MP का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा है। A19 Pro चिपसेट वाले इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है।














