
टेक दिग्गज Apple ने आधिकारिक तौर पर अपने Awe-Dropping Event की तारीख घोषित कर दी है। यह मेगा इवेंट 9 सितंबर को आयोजित होगा, जिसमें कंपनी अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 17 Series पेश करेगी। इस लाइनअप में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। हालांकि कंपनी की ओर से स्पेसिफिकेशन और कीमत की पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन लगातार आ रहे लीक्स ने यूज़र्स के बीच पहले से ही उत्सुकता बढ़ा दी है।
# कलर ऑप्शन की झलक
रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार iPhone 17 सीरीज को पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक रंगों में उतारा जा सकता है।
iPhone 17 – ब्लैक, व्हाइट, स्टील ग्रे, ग्रीन, पर्पल और लाइट ब्लू
iPhone 17 Air – ब्लैक, व्हाइट, लाइट ब्लू और लाइट गोल्ड
iPhone 17 Pro और Pro Max – ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, डार्क ब्लू और ब्राइट ऑरेंज
इन नए कलर वेरिएंट्स से यह साफ है कि Apple युवा यूज़र्स और स्टाइल-लवर्स को ध्यान में रखकर सीरीज को डिज़ाइन कर रहा है।
# अपग्रेडेड फीचर्स और डिज़ाइन
लीक्स से पता चलता है कि इस बार कंपनी ने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में बड़े बदलाव किए हैं।
डिज़ाइन – स्लिम और मॉडर्न लुक के साथ नई बॉडी फिनिश
डिस्प्ले – और भी शार्प और ब्राइट विज़ुअल्स
बैटरी – Pro Max वेरिएंट में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद
प्रोसेसर – सभी मॉडल्स में अपग्रेडेड चिपसेट
कैमरा – पहली बार 24MP फ्रंट कैमरा
इन सुधारों से यह साफ है कि Apple यूज़र्स को एक नए स्तर का प्रीमियम अनुभव देने की तैयारी में है।
संभावित कीमत
भारत में iPhone की शुरुआती कीमत आमतौर पर 79,990 रुपये के आसपास रहती है, लेकिन इस बार यह और बढ़ सकती है।
iPhone 17 – लगभग ₹84,990
iPhone 17 Pro – करीब ₹1,24,999
iPhone 17 Pro Max – लगभग ₹1,50,000
ध्यान रहे कि ये आंकड़े केवल लीक और कयासों पर आधारित हैं। असली कीमत का खुलासा इवेंट के दौरान ही होगा।














