
इंस्टाग्राम अब अपने यूजर्स को रील्स और एक्सप्लोर फीड पर ज़्यादा नियंत्रण देने जा रहा है। अब तक यूजर जो भी रील्स देखते थे, वह पूरी तरह इंस्टाग्राम के एल्गोरिद्म पर निर्भर होती थीं — यानी प्लेटफॉर्म खुद तय करता था कि आपको क्या दिखाना है। लेकिन अब यह स्थिति बदलने वाली है। कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसके जरिए यूजर अपने हिसाब से कंटेंट को एडजस्ट कर सकेंगे।
यह फीचर वर्तमान में कुछ सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। इंस्टाग्राम के हेड एडम मोस्सी ने जानकारी दी है कि यह टेस्ट इसलिए शुरू किया गया है ताकि यूजर्स खुद तय कर सकें कि उन्हें किन टॉपिक्स में रुचि है और किन्हें वे अपनी फीड से हटाना चाहते हैं। शुरुआती चरण में यह फीचर सिर्फ रील्स के लिए होगा, बाद में इसे एक्सप्लोर फीड पर भी लागू किया जाएगा।
नया फीचर कैसे करेगा काम?
जानकारी के अनुसार, इस अपडेट के आने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स यह चुन सकेंगे कि वे किन टॉपिक्स से संबंधित रील्स कम या ज्यादा देखना चाहते हैं। इससे फीड को पूरी तरह व्यक्तिगत बनाया जा सकेगा। उदाहरण के तौर पर अगर कोई यूजर ट्रैवल या टेक्नोलॉजी से जुड़ी रील्स पसंद करता है, तो वह उन श्रेणियों को प्राथमिकता पर रख सकेगा।
इंस्टाग्राम पिछले कुछ समय से अपने रिकमंडेशन सिस्टम को अधिक पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली बनाने में जुटा है। कंपनी पहले भी सेंसिटिव कंटेंट को सीमित करने, पैरेंटल कंट्रोल को मज़बूत करने और अनचाहे पोस्ट्स को हाइड करने जैसे कई फीचर जारी कर चुकी है। नया अपडेट इसी दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।
हाल ही में लॉन्च हुआ वॉच हिस्ट्री फीचर
इंस्टाग्राम ने हाल में ही एक और उपयोगी फीचर — वॉच हिस्ट्री — भी पेश किया है। इसके माध्यम से यूजर अपनी पहले देखी गई रील्स को आसानी से फिर से देख सकते हैं। इस फीचर में डेट, हफ्ते या महीने के हिसाब से रील्स सर्च करने की सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं, यूजर किसी स्पेसिफिक डेट की भी रील्स खोज सकते हैं, जिससे कंटेंट एक्सेस करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।














