![]()
पिछले कुछ समय से फोल्डेबल फोन परफॉर्मेंस और स्टाइल के मामले में रेगुलर स्मार्टफोन्स से आगे बढ़ गए हैं। सैमसंग और गूगल जैसे बड़े ब्रांड्स पावरफुल फोल्डेबल फोन पेश कर रहे हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट पर गूगल का नया फोल्डेबल फोन Google Pixel 9 Pro Fold काफी कम कीमत में उपलब्ध है। इस फोन की कीमत आम Google Pixel 10 Pro XL के बराबर आ गई है, जिससे यह डिवाइस ग्राहकों के लिए किफायती और आकर्षक विकल्प बन गया है।
फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट ऑफर
Google Pixel 9 Pro Fold की रिटेल कीमत ₹1,72,999 है, लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर यह फोन केवल ₹1,19,999 में उपलब्ध है। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI विकल्प के साथ 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है, जिससे कीमत घटकर केवल ₹1,09,999 रह जाती है।
फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इसमें आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 58,200 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। यह एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और बॉडी पर निर्भर करेगी।
Google Pixel 9 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन
फोल्डेबल फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है। अंदर की ओर 8 इंच का OLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
फोन में गूगल का अपना Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। बैटरी क्षमता 4650mAh है और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। साथ ही ऑटो फ्रेम, मैजिक लॉक और पिक्सल स्टूडियो जैसे फीचर्स भी फोन में शामिल हैं।
कैमरा सेटअप और फीचर्स
Google Pixel 9 Pro Fold कैमरे के मामले में भी दमदार है। फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10.8MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस शानदार फोल्डेबल फोन की डिस्प्ले, कैमरा और प्रॉसेसर के संयोजन से यह हर तरह के यूजर के लिए आकर्षक विकल्प बन गया है।














