
टेक दिग्गज गूगल ने अपने पहचान के प्रतीक G लोगो को नया रूप दे दिया है। अब पुराना लोगो बदलकर नया, ब्राइट और आधुनिक ग्रेडिएंट लुक वाले लोगो ने उसका स्थान ले लिया है। इस नए लोगो को कंपनी ने पहले गूगल सर्च में इस्तेमाल करना शुरू किया था, और अब इसे गूगल ब्रांड की सभी डिजिटल और ऑफलाइन पहचान में शामिल किया जाएगा।
2015 से इस्तेमाल हो रहा था पुराना लोगो
गूगल का मौजूदा G लोगो ब्लू, रेड, येलो और ग्रीन रंगों का संयोजन है और इसे 2015 में पेश किया गया था। करीब 10 साल बाद कंपनी ने इसे थोड़ा अपडेट किया है। नया लोगो पुराने रंगों को बरकरार रखते हुए ग्रेडिएंट इफेक्ट और चमकदार स्वरूप के साथ पेश किया गया है। गूगल इस बदलाव के माध्यम से यह संदेश देना चाह रही है कि वह अपनी पुरानी पहचान के साथ AI के युग में नई दिशा में कदम बढ़ा रही है।
नया लोगो और AI का दौर
गूगल के अनुसार नया और ब्राइट लोगो AI युग की झलक पेश करता है। कंपनी पिछले समय से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर बेहद सक्रिय रही है और लगातार नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है। लोगो का नया लुक पुराने चार रंगों से जुड़ा हुआ है, जो गूगल की ब्रांड पहचान का अहम हिस्सा रहे हैं। गूगल सर्च में इस लोगो का प्रयोग शुरू हुआ और अब इसे जेमिनी स्पार्क सहित कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स और प्लेटफॉर्म्स में देखा जाएगा।
AI क्षेत्र में गूगल की मजबूती
एक समय ऐसा भी था जब गूगल को AI रेस में पीछे रह जाने का खतरा दिखाई दे रहा था। लेकिन लगातार नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेस लॉन्च करके कंपनी ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। गूगल ने सर्च में AI मोड लाकर ChatGPT जैसे दूसरे AI चैटबॉट्स को चुनौती दी है। जेमिनी और अन्य AI टूल्स का उपयोग यूजर्स के बीच तेजी से बढ़ रहा है, जिससे गूगल AI क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूती बनाए हुए है।














