
अब टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में गूगल ने भी खुद को पूरी तरह से अपग्रेड कर लिया है। खासतौर पर भारत के यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है – गूगल ने यहां नया AI मोड रोलआउट कर दिया है। लंबे समय से इसका बेसब्री से इंतजार था और अब ये फीचर आखिरकार लाइव हो गया है। अब जब भी आप गूगल से कोई सवाल पूछेंगे, तो ये AI आपके लिए जवाब और भी बेहतर, तेज़ और समझने लायक बना कर पेश करेगा – वो भी कुछ ही पलों में।
चैटजीपीटी और मेटा जैसे बड़े नाम इस समय AI की दौड़ में बहुत आगे माने जाते हैं, लेकिन अब गूगल के नए मोड की एंट्री से इन दोनों को तगड़ी टक्कर मिल सकती है। यूजर अब गूगल सर्च पर एक क्लिक में किसी भी टॉपिक की गहराई से जानकारी पा सकते हैं, वो भी बड़ी ही सहज भाषा में।
कहां मिलेगा ये नया AI फीचर?
अगर आप सोच रहे हैं कि इस गूगल AI मोड को कहां और कैसे देखें, तो आपको गूगल सर्च में, गूगल लेंस के ठीक दाईं ओर यह नया विकल्प नजर आएगा। जब आप किसी भी टॉपिक पर सर्च करेंगे, तो ‘All’ टैब के बाईं ओर एक नया सेक्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप इसे चुनते हैं, यह AI मोड उस टॉपिक से जुड़ी विस्तृत और सारगर्भित जानकारी कुछ ही सेकंड में आपके सामने रख देता है।
गौर करने वाली बात यह है कि गूगल ने पहले इस फीचर को अमेरिका में लॉन्च किया था। फिर इसे जून में "सर्च लैब" के जरिए भारत में टेस्ट किया गया। पहले जहां साइन-अप करना जरूरी था, वहीं अब बिना किसी झंझट के सीधा इसका फायदा लिया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल यह AI मोड केवल अंग्रेज़ी भाषा में ही उपलब्ध है और हिंदी या अन्य भाषाओं के लिए इसे अभी सक्षम नहीं किया गया है।
गूगल AI मोड के प्रमुख फायदे
स्मार्ट रिप्लाई: अब गूगल पर सर्च करते वक्त आपको कई सारी साइट्स पर क्लिक करके जवाब ढूंढने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। AI आपका जवाब पढ़कर खुद ही उसे सारांश के रूप में प्रस्तुत कर देगा – यानी कम समय में अधिक जानकारी।
नेचुरल लैंग्वेज सपोर्ट: अब आपको सवाल पूछने के लिए किसी खास कीवर्ड या जटिल भाषा की जरूरत नहीं होगी। आम बोलचाल की भाषा में भी सवाल पूछेंगे तो AI आपको समझकर जवाब देगा – जैसे आप अपने किसी जानकार से बात कर रहे हों।
गूगल के इस नए मोड ने सच में यूजर्स का इंटरनेट एक्सपीरियंस बदल दिया है। अब न सिर्फ सवालों के जवाब जल्दी मिलेंगे, बल्कि पूरी जानकारी भी एक ही जगह पर, बड़े ही यूजर-फ्रेंडली अंदाज़ में।














