
हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों की प्रीपेड प्लान्स महंगे होने की खबरें चर्चा में रही हैं, लेकिन बीएसएनएल ने ऐसा कदम उठाया है जो यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। कंपनी ने प्रीपेड प्लान्स की कीमत तो नहीं बढ़ाई, लेकिन उनकी वैलिडिटी घटा दी। इसका मतलब यह हुआ कि अब वही सर्विस उपयोगकर्ताओं को पहले के मुकाबले कम दिनों के लिए मिल रही है, यानी असल में प्लान महंगे हो गए हैं।
बीएसएनएल लंबे समय से दावा करता रहा है कि वह प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तरह अचानक कीमतें नहीं बढ़ाएगा, लेकिन वैलिडिटी घटाना ग्राहकों को नागवार गुजरा। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे चुपचाप टैरिफ बढ़ाने का तरीका बताते हुए नाराजगी जताई है।
इन 7 प्लान्स की वैलिडिटी में कमी
99 रुपये का प्लान – पहले 15 दिन की वैलिडिटी थी, अब 14 दिन की। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 50MB डेटा मिलता है।
107 रुपये का प्लान – पहले 28 दिन की वैलिडिटी थी, अब 22 दिन की। प्लान में 200 मिनट कॉलिंग और 3GB डेटा मिलता है। वैलिडिटी घटने से यह लगभग 20% महंगा महसूस हो रहा है।
147 रुपये का पैक – पहले 25 दिन की वैलिडिटी थी, अब 24 दिन की। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 5GB डेटा मिलता है।
153 रुपये का प्लान – पहले 25 दिन की वैलिडिटी थी, अब 24 दिन की। इसमें रोजाना 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
नए प्लान लॉन्च करते जाओ
— PIYUSH TIWARI 29 (@piyusht77209504) November 18, 2025
पुराने प्लान की वैलिडिटी घटाते जाओ
मोबाइल नेटवर्क जीरो
Price hike बिल्कुल एयरटेल की तरह कर रहे है
जैसे 4G लॉन्च करके BSNL ने बड़ा तीर मार लिया हो, pic.twitter.com/x768HA5O3K
197 रुपये का प्लान – पहले 48 दिन की वैलिडिटी थी, अब 42 दिन की। इसमें 300 मिनट कॉलिंग और 4GB डेटा मिलता है।
439 रुपये का पैक – पहले 90 दिन की वैलिडिटी थी, अब 80 दिन की। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं।
879 रुपये का प्लान – पहले 180 दिन की वैलिडिटी थी, अब 165 दिन की। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा मिलता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की नाराजगी
कई यूजर्स ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया कि बीएसएनएल ने वैलिडिटी घटाकर साइलेंट टैरिफ हाइक कर दिया है। जबकि कंपनी ने कई इलाकों में 4G सर्विस शुरू कर दी है, लेकिन नेटवर्क की गुणवत्ता और इंटरनेट स्पीड अब भी कई जगह बेहतर नहीं है।














