न्यूज़
Yogi Adityanath Tejashwi Yadav Donald Trump Narendra Modi Rahul Gandhi

उत्तरकाशी में बादल फटने से मचा कहर, 20 से अधिक होटल मलबे में समाए, कई की मौत की आशंका

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही, 20 से अधिक होटल और कई घर मलबे में दबे। कई लोगों की मौत की पुष्टि, राहत-बचाव कार्य जारी। सेना और आपदा टीमें मौके पर मौजूद।

Posts by : Kratika Maheshwari | Updated on: Tue, 05 Aug 2025 4:20:15

उत्तरकाशी में बादल फटने से मचा कहर, 20 से अधिक होटल मलबे में समाए, कई की मौत की आशंका

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में सोमवार को प्रकृति ने विकराल रूप दिखाया। हर्षिल घाटी के समीप खीर गाड़ क्षेत्र में स्थित धराली गांव में अचानक बादल फटने की घटना ने तबाही का नया अध्याय लिख दिया। इस आपदा में पहाड़ों से भारी मात्रा में आया मलबा गांव के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले गया, जिससे लगभग 20 से 25 होटल, होम स्टे और कई आवासीय भवन पूरी तरह जमींदोज हो गए।

जिला प्रशासन से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में कई लोग लापता हैं, वहीं चार लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। हालांकि यह संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सेना और आईटीबीपी की टीमों ने मोर्चा संभालते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

क्षणभर में उजड़ गया गांव, खौफनाक दृश्य कैमरे में कैद

घटना सोमवार दोपहर लगभग 1:30 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बादल फटा तो तेज गर्जना और मलबे की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। ऊंचाई से आया भारी मलबा इतनी तेज़ी से गांव में घुसा कि लोग समझ भी नहीं पाए और देखते ही देखते पूरा इलाका मलबे में समा गया।

धराली गांव, जो गंगोत्री यात्रा मार्ग पर स्थित है, में पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए कई होटल और होम स्टे बने हुए हैं। आमतौर पर यहां रौनक रहती है, लेकिन मानसून के चलते पर्यटकों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी, जो कि इस आपदा में एकमात्र राहत भरी बात मानी जा रही है।

बादल फटने से बाजार क्षेत्र भी मलबे के नीचे दब गया है। मौके पर घोड़े, खच्चर, वाहन आदि भी इस मलबे में फंस गए हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी सीमित है लेकिन राहत कार्यों के दौरान और लोगों के शव मिलने की संभावना बनी हुई है।

सीएम धामी ने जताया शोक, केंद्र सरकार भी सक्रिय

इस भीषण आपदा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत व बचाव कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी और जिला प्रशासन के साथ-साथ अन्य एजेंसियों को भी राहत अभियान में झोंक दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मामले पर मुख्यमंत्री से बात की है और केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
सेना और आपदा राहत बल मैदान में उतरे

भारतीय सेना की 'आइबेक्स ब्रिगेड' और 'सूर्य कमान' की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लेकर राहत कार्य शुरू कर दिया। सेना के जवान मलबे में फंसे लोगों को निकालने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

वहीं एनडीआरएफ की चार टीमें घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं, जिनमें प्रशिक्षित जवान और आधुनिक उपकरण शामिल हैं। SDRF भी स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर राहत अभियान चला रही है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि समय पर राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।

हालात अब भी गंभीर, बारिश बनी चिंता

वर्तमान में इलाके में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, जिससे राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है। बारिश के कारण पहाड़ों से और भी मलबा गिरने की आशंका है, जिससे बचाव कार्य में लगे लोगों की सुरक्षा भी चुनौती बनी हुई है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां तक पहुंच बनाना कठिन हो रहा है। ग्रामीणों की मदद से स्थानीय प्रशासन राहत कार्य तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है, लेकिन चुनौती अब भी बरकरार है।

प्रकृति के सामने असहाय हुआ इंसान

उत्तरकाशी में आई इस आपदा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रकृति के क्रोध के सामने मनुष्य की तैयारियां कितनी भी मजबूत क्यों न हों, वो अक्सर अपर्याप्त साबित होती हैं। धराली जैसे शांत गांव का मलबे में तब्दील हो जाना न केवल प्रशासन के लिए चेतावनी है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी एक सीख है कि प्रकृति के साथ संतुलन और सतर्कता बनाए रखना कितना जरूरी है।

राज्य
View More

Shorts see more

रोज़ सुबह पिएं सूखे आंवले और जीरे का पानी, शरीर में होंगे ये 6 चमत्कारी बदलाव!

रोज़ सुबह पिएं सूखे आंवले और जीरे का पानी, शरीर में होंगे ये 6 चमत्कारी बदलाव!

  • आंवला-जीरा पानी पाचन और इम्यूनिटी बढ़ाता है
  • आंवला में विटामिन C होता है
  • जीरे में आयरन और कैल्शियम है
read more

ताजा खबरें
View More

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ में की विशेष आराधना, डमरू की गूंज के साथ शौर्य यात्रा में उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ में की विशेष आराधना, डमरू की गूंज के साथ शौर्य यात्रा में उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब
'हम JNU में ही उनकी कब्र खोद देंगे', विवादित नारों पर तीखा बयान देते VHP नेता, बजरंग दल का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
'हम JNU में ही उनकी कब्र खोद देंगे', विवादित नारों पर तीखा बयान देते VHP नेता, बजरंग दल का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
‘यह न पाकिस्तान है, न किसी एक की जागीर’—असम के सीएम हिमंत के बयान पर ओवैसी का पलटवार
‘यह न पाकिस्तान है, न किसी एक की जागीर’—असम के सीएम हिमंत के बयान पर ओवैसी का पलटवार
ऋषभ पंत के जगह ध्रुव जुरेल को वनडे टीम में जगह, BCCI ने किया न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान
ऋषभ पंत के जगह ध्रुव जुरेल को वनडे टीम में जगह, BCCI ने किया न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान
साड़ी वाली PM बनेगी... हिजाब वाली प्रधानमंत्री की बात सपना, ओवैसी के बयान पर बोले रामभद्राचार्य
साड़ी वाली PM बनेगी... हिजाब वाली प्रधानमंत्री की बात सपना, ओवैसी के बयान पर बोले रामभद्राचार्य
पायरेसी की भेंट चढ़ गई प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’, अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में टीवी चला पायरेटेड वर्जन
पायरेसी की भेंट चढ़ गई प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’, अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में टीवी चला पायरेटेड वर्जन
न्यूयॉर्क में दोस्त की शादी में दीपिका पादुकोण का ट्रेडिशनल अंदाज, साड़ी में नजर आईं बेहद खूबसूरत
न्यूयॉर्क में दोस्त की शादी में दीपिका पादुकोण का ट्रेडिशनल अंदाज, साड़ी में नजर आईं बेहद खूबसूरत
'धुरंधर' की सारा अर्जुन ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, बैकलेस ड्रेस में फ्लॉन्ट किया किलर लुक, फैंस बोले – Gen Z की दीपिका
'धुरंधर' की सारा अर्जुन ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, बैकलेस ड्रेस में फ्लॉन्ट किया किलर लुक, फैंस बोले – Gen Z की दीपिका
तेलंगाना में बच्चों के सिरप में मिला केमिकल इथाइलीन ग्लाइकॉल, जानें कितना खतरनाक है यह
तेलंगाना में बच्चों के सिरप में मिला केमिकल इथाइलीन ग्लाइकॉल, जानें कितना खतरनाक है यह
शरीर पर अचानक क्यों उभरने लगते हैं कई तिल? जानिए इसके पीछे की वजहें
शरीर पर अचानक क्यों उभरने लगते हैं कई तिल? जानिए इसके पीछे की वजहें
मौनी अमावस्या 2026: इस दिन क्या करें और किन बातों से बचें, जानें पूरी जानकारी
मौनी अमावस्या 2026: इस दिन क्या करें और किन बातों से बचें, जानें पूरी जानकारी
पोस्टपार्टम में खुद को कैसे संतुलित रखती हैं परिणीति चोपड़ा? एक्ट्रेस ने बताया—‘हनुमान चालीसा से मिलता है सुकून’
पोस्टपार्टम में खुद को कैसे संतुलित रखती हैं परिणीति चोपड़ा? एक्ट्रेस ने बताया—‘हनुमान चालीसा से मिलता है सुकून’
उफ्फ! हड्डियां जमा देने वाली सर्दी, बारिश के बाद दिल्ली में तापमान लुढ़का; प्रदूषण से थोड़ी राहत
उफ्फ! हड्डियां जमा देने वाली सर्दी, बारिश के बाद दिल्ली में तापमान लुढ़का; प्रदूषण से थोड़ी राहत
ममूटी की ‘कलमकावल’ की ओटीटी रिलीज डेट पर लगी मुहर, जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
ममूटी की ‘कलमकावल’ की ओटीटी रिलीज डेट पर लगी मुहर, जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम