
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन के महत्व को दर्शाने के लिए एक अनोखा और मनोरंजक तरीका अपनाया है। हाल ही में उन्होंने एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें यह कपल बाइक पर हेलमेट लगाए बिना और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए रोमांटिक अंदाज में सवारी करता नजर आया।
बाइक पर रोमांस ने किया भारी जुर्माना
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बाइक की टंकी पर उल्टा बैठी है और अपने बॉयफ्रेंड को गले लगाकर रोमांटिक अंदाज दिखा रही है। वहीं, लड़का बिना किसी चिंता के बाइक चला रहा होता है। इस फिल्मी अंदाज के पीछे असली कहानी तब सामने आई जब यूपी पुलिस ने इस कपल पर कुल 53 हजार रुपये का चालान काटा।
पुलिस ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “रोमियो और जूलियट ने नोएडा में बाइक पर सीक्वल करने की कोशिश की। इस बार क्लाइमेक्स कोई लव सॉन्ग नहीं, बल्कि भारी-भरकम चालान था! सुरक्षित राइड करें, नियमों का पालन करें और अपनी प्रेम कहानी को लंबा चलने दें।”
Romeo & Juliet tried a bike sequel in Noida.🚦
— UP POLICE (@Uppolice) August 22, 2025
This time the climax was a hefty challan, not a love song!
Ride safe, follow rules, let your love story live long.#RoadSafety pic.twitter.com/vav87Tgyd8
वीडियो का उद्देश्य और जागरूकता
यह वीडियो नोएडा में शूट किया गया था और इसे देखकर लोग चौंक गए। यूपी पुलिस ने इस पोस्ट के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की कि रोमांस के चक्कर में अगर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना की गई, तो अंजाम सिर्फ जुर्माना नहीं बल्कि गंभीर हादसे भी हो सकते हैं।
UP पुलिस का मीम वाला अंदाज
यह पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता फैलाने के लिए मजेदार तरीका अपनाया है। इससे पहले भी उन्होंने फिल्म सैयारा के एक सीन का सहारा लेकर हेलमेट पहनने का संदेश दिया था। वायरल हो रही यह वीडियो @Uppolice द्वारा X पर शेयर की गई है और तेजी से वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखने के बाद लोग यूपी पुलिस के इस अनोखे अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा, “सवाल यह है कि जुर्माना कौन भरेगा – रोमियो, जूलियट या उनके मम्मी-पापा!” वहीं एक अन्य ने कहा, “एक तो जुर्माना भरना, दूसरा रिश्ता संभालना। इसलिए सावधान रहें और सुरक्षित राइड करें।”














