
पीलीभीत जिले में माधोटांडा की ओर जाने वाली सड़क पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल की वैन, जिसमें सात बच्चे सवार थे, अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में सातों छात्र घायल हो गए, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना स्थल और प्राथमिक उपचार
हादसा माधोटांडा-पीलीभीत रोड पर, सिद्ध बाबा के पास हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोग और स्कूल प्रबंधन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अस्पताल तक पहुंचाया। वहीं, बाकी चार छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
बंदरों को बचाने का प्रयास बना हादसे की वजह
स्कूल वैन चालक ने बताया कि सड़क पर अचानक बंदर आ गए, जिन्हें बचाने के प्रयास में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वैन पलट गई। स्कूल प्रशासन ने इस दौरान घायल बच्चों का इलाज सुनिश्चित किया और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी।
स्कूल प्रशासन की प्रतिक्रिया
स्कूल की ओर से बताया गया कि सभी बच्चों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और अस्पताल में उनका इलाज जारी है। प्रशासन ने इस हादसे को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए आगे से सतर्कता बरतने का आश्वासन दिया है।














