
देवरिया। शहर के गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के पास आयोजित मेले के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से वीडियो बनाने, फोटो और सेल्फी लेने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। यह मेला चीनी मिल के मैदान में आयोजित किया गया है, और लोगों के ओवरब्रिज पर रुककर मेले की फोटो और वीडियो बनाने की प्रवृत्ति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
हादसे की आशंका के चलते उठाया कदम
पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय खासकर संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए लिया है। इसके तहत ओवरब्रिज के एक किनारे ग्रीन बैरिकेड लगाकर लोगों को पुल के नीचे झांकने और खड़े होकर फोटो लेने से रोका गया है। गोरखपुर रोड स्थित यह ओवरब्रिज पहले भी हादसों के लिए संवेदनशील माना जाता रहा है।
पूर्व समाचार और प्रशासनिक कार्रवाई
19 दिसंबर को दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें “ओवरब्रिज के बगल में मेला, हादसे की आशंका” शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई। इसे संज्ञान में लेते हुए एसपी के निर्देश पर ग्रीन बैरिकेड लगाए गए हैं। इसके साथ ही पुल पर बोर्ड लगाकर स्पष्ट संदेश दिया गया कि ओवरब्रिज पर खड़े होकर फोटो खींचना, वीडियो बनाना और सेल्फी लेना दंडनीय अपराध है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाए गए अन्य कदम
वर्ष 2023 में भी सुरक्षा की वजह से एसडीएम ने मेले और प्रदर्शनी के लिए जारी अनुमति पत्र को रद्द किया था। एएसपी उत्तरी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से ग्रीन बैरिकेड लगाए गए हैं और फोटो-वीडियो तथा सेल्फी लेने पर पूरी तरह रोक है। प्रशासन का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित रखना और हादसों से बचाना है।














