
आगरा। सोशल मीडिया पर आए लिंक पर क्लिक कर गेम खेलना एक व्यवसायी को महंगा पड़ गया। फेसबुक पर प्राप्त लिंक पर गेम खेलते ही साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से 25 लाख रुपये गायब कर दिए। इस घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन और सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ठगी मोबाइल में एपीके फाइल डाउनलोड होने के कारण हुई।
फेसबुक लिंक पर क्लिक करते ही हुआ बड़ा नुकसान
हस्तिनापुर सीओडी रोड निवासी उमेश सिंह ने बताया कि हाल ही में उनके फेसबुक अकाउंट पर एक गेम का लिंक आया। उन्होंने लिंक खोलकर गेम खेलना शुरू किया, लेकिन इस दौरान उनके बैंक खाते से यूपीआई के जरिए 25 लाख रुपये कट गए। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और सदर थाने में भी मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एपीके फाइल डाउनलोड ने खोल दी ठगों की राह
शुरुआती जांच में सामने आया कि लिंक से उमेश के मोबाइल में एक एपीके फाइल डाउनलोड हो गई। साइबर ठगों ने इस फाइल के माध्यम से मोबाइल को हैक कर बैंक खाते तक पहुँच बनाई और राशि निकाल ली।
पुलिस कर रही है पूरी जांच
सदर थाना के इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि कारोबारी ने मोबाइल में गेम हारने या कोई गलती करने से इंकार किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि किस तरह से अपराधियों ने खाते से इतनी बड़ी रकम निकाल ली।














