
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जूनियर केमिस्ट (जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग) भर्ती परीक्षा-2025 का आयोजन 1 फरवरी 2026 को जयपुर जिला मुख्यालय में किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 16 पदों पर चयन किया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 11 बजे से 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा OMR आधारित होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को 5वें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और कड़ी निगरानी के साथ संपन्न कराई जाएगी।
प्रवेश-पत्र 29 जनवरी को जारी होंगे
आयोग सचिव के अनुसार, परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 जनवरी 2026 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और SSO पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज कर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा, SSO पोर्टल में लॉगिन कर Citizen Apps के Recruitment Portal लिंक से भी एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। आयोग ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि प्रवेश-पत्र समय रहते डाउनलोड करें और उसमें दिए गए निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें।
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश केवल परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
पहचान पत्र के रूप में मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) अनिवार्य है। यदि फोटो स्पष्ट न हो, तो अन्य वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना जरूरी है।
आयोग ने दलालों और मीडिएटर से सावधान रहने की अपील की है। किसी भी तरह की रिश्वत या प्रलोभन की जानकारी कंट्रोल रूम नंबर पर दी जा सकती है।
परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग पर आयोग कठोर कानूनी कार्रवाई करेगा।
इस प्रकार, जूनियर केमिस्ट परीक्षा-2025 के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को समय पर प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने और निर्देशों का पालन करने पर विशेष ध्यान देना होगा।














