
करौली जिले के सदर थाना अंतर्गत रोडकला गांव में जमीनी विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया। इस घटना में गोलीबारी हुई, जिसमें एक दस वर्षीय बालक और 65 वर्षीय चंद्रपाल गुर्जर घायल हो गए। घायल दोनों को तत्काल राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
बालक और बुजुर्ग घायल
घटना के अनुसार, विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में दस साल का बच्चा और चंद्रपाल गुर्जर, जो हरगोविंद के पुत्र हैं, घायल हो गए। दोनों को गंभीरता से घायल देखते हुए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर प्राथमिक जांच शुरू की और घायल लोगों का बयान दर्ज किया।
आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी
फायरिंग करने वाले आरोपी घटना के तुरंत बाद फरार हो गए। करौली पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं। मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है।
घटना का कारण – अतिक्रमण पर विवाद
घायल चंद्रपाल गुर्जर ने पुलिस को बताया कि विवाद स्कूल के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर लंबे समय से चल रहा था। घटना के समय वह कहीं जा रहे थे, तभी आरोपियों ने उन्हें घेरकर मारपीट की और फायरिंग कर दी। इसी दौरान एक बच्चा भी गोलीबारी में घायल हो गया। पुलिस ने चंद्रपाल और बालक के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।














