
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली, जिसमें प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 90.83 अंक (0.11%) और 24.75 अंक (0.10%) की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 83,697.29 पर और निफ्टी 25,541.80 के स्तर पर ठहरा। इस तेजी में प्रमुख योगदान बैंकिंग शेयरों का रहा, खासतौर पर निफ्टी बैंक 146.70 अंक (0.26%) की मजबूती के साथ 57,459.45 पर बंद हुआ।
बाजार में मिला-जुला प्रदर्शन, कुछ सेक्टर्स चमके तो कुछ फिसले
बाजार में मंगलवार को मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला। पीएसयू बैंक, मेटल, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कमोडिटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी सेक्टर्स में बिकवाली रही और वे लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स में गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के शेयरों में बीईएल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और एसबीआई प्रमुख गेनर्स रहे। वहीं एक्सिस बैंक, ट्रेंट, जोमैटो (इटरनल), टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और सन फार्मा में गिरावट दर्ज की गई।
रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत, 85.51 के स्तर पर बंद
मंगलवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.28% की मजबूती के साथ 85.51 पर बंद हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज के विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने बताया कि डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और कच्चे तेल की गिरती कीमतों ने रुपए को सपोर्ट दिया। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह अमेरिकी आंकड़े जैसे नॉन-फार्म पेरोल, बेरोजगारी दर और एडीपी रोजगार डेटा रुपये की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं। रुपया फिलहाल 85.20 से 85.80 के दायरे में कारोबार कर सकता है।
दिन की शुरुआत में सकारात्मक संकेत
बाजार की शुरुआत भी तेज़ी के साथ हुई थी। सुबह 9:26 बजे सेंसेक्स 188.66 अंक (0.23%) की बढ़त के साथ 83,795.12 पर और निफ्टी 54.80 अंक (0.21%) की तेजी के साथ 25,571.85 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत घरेलू बाजार को सहारा देने में अहम रहे।














