
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को चार दिन की तेजी पर विराम लगाते हुए कमजोरी के साथ सत्र का समापन किया। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। बाजार में यह गिरावट मुख्य रूप से लार्जकैप शेयरों में हुई मुनाफावसूली के कारण आई, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल बना रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 452.44 अंक यानी 0.54% की गिरावट के साथ 83,606.46 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 120.75 अंक यानी 0.47% कमजोर होकर 25,517.05 पर पहुंचा। इस गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने मजबूती दिखाई—निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 356.05 अंक (0.60%) चढ़कर 59,741.20 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 98.30 अंक (0.52%) बढ़कर 19,075.10 तक पहुंच गया।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस में दिखा बंटा रुख
आज के सत्र में विभिन्न सेक्टर्स में मिली-जुली चाल देखने को मिली। आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मीडिया, एनर्जी और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। दूसरी ओर ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स पर दबाव बना रहा और ये लाल निशान में बंद हुए।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में ट्रेंट, एसबीआई, बीईएल, जोमैटो (इटरनल), अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक प्रमुख लाभ में रहे। वहीं, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील आज के टॉप लूजर्स रहे।
मंडी की चाल पर विशेषज्ञ की राय
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, “मध्य पूर्व में तनाव कम होने और अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर वैश्विक धारणा सकारात्मक बनी हुई है। हालांकि, भारतीय बाजारों में हाल की तेजी के बाद अब थोड़ी ठहराव की स्थिति दिखाई दे रही है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि निवेशक अब आगामी कॉर्पोरेट आय पर नजर बनाए हुए हैं, जहां मिडकैप और स्मॉलकैप में उपभोक्ता मांग और बेहतर मार्जिन की उम्मीद के चलते मजबूती देखी जा रही है।
वीआईएक्स में उछाल, बाजार में बना है अनिश्चितता का माहौल
बाजार में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया वीआईएक्स 3.2% की तेज बढ़त के साथ 12.78 पर बंद हुआ, जो दर्शाता है कि निवेशकों में अब भी अनिश्चितता का भाव बना हुआ है।
रुपया डॉलर के मुकाबले फिसला
डॉलर के मुकाबले रुपया भी सोमवार को दबाव में नजर आया। शेयर बाजार की कमजोरी और हाल की तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया 0.21% गिरावट के साथ 85.70 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।
सुबह सपाट रही बाजार की ओपनिंग
कारोबारी सत्र की शुरुआत सोमवार सुबह सपाट रही। लगभग 9:27 बजे सेंसेक्स महज 1.35 अंक की बढ़त के साथ 84,057.55 पर था, जबकि निफ्टी 6.50 अंक या 0.03% की मामूली तेजी के साथ 25,644.30 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव बढ़ता गया और अंत में यह लाल निशान में बंद हुआ।
हाल की मजबूत तेजी के बाद बाजार ने सोमवार को थोड़ा विश्राम लिया, खासकर लार्जकैप शेयरों में। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में निवेशकों का भरोसा बना रहा। आगामी कारोबारी सत्रों में निवेशकों की नजर अब कॉर्पोरेट नतीजों और वैश्विक संकेतों पर टिकी रहेगी, जो आगे बाजार की दिशा तय करेंगे।














