
महाराष्ट्र में शुक्रवार को जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन हुआ, जो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. उन्होंने उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. इसके साथ ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम महाराष्ट्र में शुक्रवार का दिन एक खास ऐतिहासिक पल लेकर आया जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। यह महज़ एक इमारत का उद्घाटन नहीं, बल्कि एक संदेश था – विकास, एकता और सांस्कृतिक विविधता का। इस भव्य समारोह में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने दिल से स्वागत करते हुए अमित शाह की तारीफों के पुल बांध दिए। लेकिन समारोह के अंत में दिया गया उनका एक नारा – ‘जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात’ – सियासी तूफान की वजह बन गया।
जैसे ही उनके भाषण का यह हिस्सा वायरल हुआ, शिवसेना (यूबीटी) की ओर से विरोध की चिंगारी भड़क उठी। वरिष्ठ नेता किशोरी पेडनेकर ने कड़े शब्दों में कहा – “क्या अब हमें हिंदी के साथ गुजराती भी सीखनी पड़ेगी? बालासाहेब ठाकरे के विचारों की दुहाई देने वाले क्या कभी ‘जय गुजरात’ कहते थे?” उन्होंने सीधा सवाल दागा कि क्या सीएम फडणवीस ने भी कभी ऐसा नारा लगाया?
गुजराती समाज के लिए ऐतिहासिक दिन
उधर, एकनाथ शिंदे ने इसे गुजराती समाज के लिए एक गौरव का क्षण बताया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “आप सभी लक्ष्मी के पुत्र हैं, इसलिए यहां किसी चीज की कमी नहीं। जिस काम की नींव हमारे प्रधानमंत्री रखते हैं, वह तेजी से फलता-फूलता है।” उन्होंने ये भी जोड़ा कि इस सेंटर का भूमिपूजन पीएम मोदी ने किया था और अब अमित शाह इसका लोकार्पण कर रहे हैं – यह बात खुद में प्रतीक है एकता और निरंतरता की।
गृह मंत्री की कार्यशैली को सराहा
कार्यक्रम में शिंदे ने अमित शाह को ‘चुनौतियों को अवसर में बदलने वाला’ नेता बताते हुए कहा, “अमित भाई देश को सर्वोपरि मानते हैं। उनके फैसले दूरदृष्टि से भरे होते हैं और देश को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं।” उन्होंने अमित शाह को पीएम मोदी के साथ मिलकर ‘नए भारत’ के निर्माण का सच्चा योद्धा बताया।
तीन नेताओं की एकजुटता का संदेश
अपने भाषण के आखिर में एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि वे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार – एक टीम की तरह मिलकर काम कर रहे हैं ताकि महाराष्ट्र हर मोर्चे पर आगे बढ़े।














