
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। रामनगर थाना क्षेत्र के झिरिया टोला के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भी वाहन नहीं रुका और अनियंत्रित होकर पास के एक घर में घुस गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पांच लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, स्कॉर्पियो में सवार सात लोग कोतमा से बेलिया जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइक सवार अमृत चौधरी और उनके साथी की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो फिर बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और घर में घुसने से वाहन में सवार शुभम अहिरवार, राहुल केवट और सौरव प्रधान की भी मौत हो गई।
घायलों में विकास सिंह, गुड्डा, कोलन उर्फ छोहरी और आशीष केवट शामिल हैं, जिनका कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि वाहन की रफ्तार बेहद ज्यादा थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा। पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।














