
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आजाद नगर थाना क्षेत्र की मुसाखेड़ी स्थित चौधरी पार्क कॉलोनी में शुक्रवार को 17 साल की राधिका दुबे का शव फंदे पर लटका मिला, जिसने पूरे मोहल्ले को सन्न कर दिया। घर का दरवाजा और उसका कमरा दोनों अंदर से बंद थे, और बाहर केवल गहन खामोशी थी। अंदर, एक युवा जीवन ने अपने संघर्ष को हार मान लिया था।
परिवार के सदस्यों के काम से लौटने पर कमरे का दृश्य देख कर सब स्तब्ध रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन दीवार पर रखी दो पेंटिंग्स ने चुपचाप कुछ कहना चाहा। पहली पेंटिंग में एक लड़की विदाई लेते हुए एक हाथ से इशारा कर रही थी, मानो किसी से 'गुड बाय' कह रही हो। दूसरी पेंटिंग में एक शांत पहाड़ी का दृश्य था, जो भीतर के उबलते तूफान को छुपा नहीं पा रहा था।
राधिका 11वीं कक्षा की छात्रा थी। पढ़ाई, मानसिक दबाव या अन्य किसी छिपी वजह की जांच अब पुलिस कर रही है। परिवार का कहना है कि वह हमेशा शांत, कला में रुचि रखने वाली लड़की थी, लेकिन हाल के दिनों में उसके व्यवहार में हल्का बदलाव दिखा, जिसे किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। ‘गुड बाय’ वाली पेंटिंग ने परिजनों के दिल पर गहरा असर छोड़ा।
पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। राधिका का मोबाइल फोन, नोटबुक और दोनों पेंटिंग्स जब्त कर ली गई हैं और इनकी जांच की जा रही है। दोस्तों, शिक्षकों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किन कारणों ने एक 17 वर्षीय किशोरी के जीवन को इतनी जल्दी समाप्ति की ओर मोड़ दिया। डिजिटल फुटप्रिंट, सोशल मीडिया चैट्स और उसकी हाल की गतिविधियों को भी बारीकी से खंगाला जा रहा है।














