
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर आज रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मालवा कॉलेज के ठीक सामने, रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तेज रफ्तार से आ रही फॉर्च्यूनर कार जा घुसी। इसवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फॉर्च्यूनर एमपी 07 सीजी 9006 झांसी की ओर से आ रही थी। जानकारी के अनुसार, जैसे ही फॉर्च्यूनर कार मालवा कॉलेज के सामने से गुजरी, तभी मोड़ से ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर उतरी। ट्रॉली रेत से भरी हुई थी। तेज रफ्तार में चल रही फॉर्च्यूनर को ड्राइवर ने संभालने का मौका तक नहीं मिला और कार सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी।
भयावह मंजर
हादसे के बाद फॉर्च्यूनर का आधा हिस्सा ट्रॉली के नीचे दब गया। कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार के बीच फंस गए। दुर्घटना के कारण कार चकनाचूर हो गई।
राहत और बचाव कार्य
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कटर से कार को काटकर फंसे शवों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह हादसा हुआ। घटना स्थल पर पुलिस और फोर्स की टीम को भेजा गया। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।














