
कथावाचक और समाजिक विचारक अनिरुद्धाचार्य महाराज फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने पति-पत्नी के संबंधों पर अपनी राय देते हुए एक विवादित बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महाराज ने त्रेतायुग के राम-सीता-रावण प्रसंग का उदाहरण देते हुए कहा कि आजकल की पत्नियां पैसे के लालच में अपने पति को छोड़कर दूसरों के पास चली जाती हैं।
अनिरुद्धाचार्य ने कहा, “आजकल की पत्नियां यदि उन्हें कोई अधिक संपन्न व्यक्ति या रावण जैसा आक्रांता लुभाए, तो वे खुद उसके विमान में बैठने को तैयार हो जाती हैं। इतना ही नहीं, वे रावण को चिट्ठी तक लिखती हैं कि ‘हम यहां हैं, हमें ले चलो’। यह आधुनिक समाज का सच है।”
सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर अपनी राय
अनिरुद्धाचार्य महाराज समय-समय पर सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। उनके देश और विदेश में लाखों भक्त हैं, और उनका यूट्यूब चैनल कई मिलियन सब्सक्राइबर के साथ खूब देखा जाता है। हाल ही में उन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र के बारे में भी बयान दिया था और कहा था कि शादी 18 साल की उम्र से पहले ही कर देनी चाहिए।
वे लिव-इन कल्चर पर भी बोल चुके हैं और इसे जानवरों की आदत से जोड़कर उदाहरण दिया था। उनका कहना था कि हमारे देश के कुत्ते और बिल्ली हजारों सालों से लिव-इन में रहते हैं, यही उनका कल्चर है
समर्थक और आलोचक
अनिरुद्धाचार्य के विचारों को लेकर जनता के बीच दोध्रुवीय प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। उनके समर्थक उन्हें समाज सुधारक मानते हैं और कहते हैं कि वे हमेशा सच्चाई बोलते हैं तथा समाज को सही दिशा दिखाने की कोशिश करते हैं। वहीं उनके आलोचक उन्हें विवादित बयान देने वाला बताते हैं और मानते हैं कि इससे समाज में गलत संदेश फैलते हैं।
अनिरुद्धाचार्य महाराज के इस बयान ने फिर एक बार सामाजिक चर्चाओं को नया मोड़ दिया है और उनके विचारों पर इंटरनेट पर मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले हैं।














