
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 21 नवंबर को एक भयावह और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ एक आरोपी ने छह साल की मासूम बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। आरोपी युवक फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग भारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़कों पर उतरकर चक्काजाम किया।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तुरंत कदम उठाते हुए मामले की गंभीर समीक्षा की। भोपाल पुलिस हेडक्वार्टर में हाई-लेवल इमरजेंसी बैठक बुलाकर सीएम ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया। बैठक में सीएम ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि इस जघन्य अपराध के बाद किस प्रकार कदम उठाए गए। उन्होंने रायसेन के मंडीदीप इलाके में हुए विरोध प्रदर्शन के बारे में भी जवाब मांगा।
रायसेन एसपी का ट्रांसफर
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने रायसेन के एसपी पंकज पांडेय का ट्रांसफर कर दिया और उन्हें हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया। जिले के नए एसपी की जिम्मेदारी भोपाल जोन-1 के डीसीपी आशुतोष को दी गई है।
स्थानीय लोगों का गुस्सा और सड़क जाम
घटना के तुरंत बाद ही रायसेन के मंडीदीप इलाके में लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध जताते हुए चक्काजाम कर दिया। इसके अलावा, हाल ही में भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में एक कैफे में हथियारबंद लोगों द्वारा तोड़फोड़ की घटना पर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और मिसरोद थाना इंचार्ज को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
आरोपी की पहचान और बच्ची का इलाज
पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर ली है। आरोपी का नाम सलमान है और वह फरार है। घटना के बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। भोपाल के एम्स में बच्ची का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची धीरे-धीरे ठीक हो रही है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की जघन्य घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।














