
सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के उजागर होने के बाद जम्मू के बाद कश्मीर के डॉक्टर संगठन भी एकजुट होकर सामने आए हैं। उन्होंने दिल्ली में हुए बम धमाकों की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सोसायटी ऑफ कंसल्टेंट डॉक्टर जम्मू-कश्मीर, डॉक्टर एसोसिएशन कश्मीर, और मेडिकल फैकल्टी एसोसिएशन मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज श्रीनगर ने अलग-अलग बयान जारी कर कहा कि कुछ डॉक्टरों का आतंकवादी मॉड्यूल में शामिल होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
मेडिकल फैकल्टी एसोसिएशन के प्रधान डॉ. सज्जाद खांडे, सोसायटी ऑफ कंसल्टेंट डॉक्टर जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष डॉ. ओवेस डार, और डॉक्टर एसोसिएशन कश्मीर के प्रधान डॉ. मोहम्मद युसूफ टाक ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि वे हमेशा शांति, मानवता और राष्ट्रीय एकता के साथ खड़े हैं।
डॉक्टरों ने जनता से भी सतर्क रहने की अपील की और कहा कि हिंसा तथा आतंकवाद के खिलाफ सभी को एकजुट होना चाहिए। उनका कहना है कि डॉक्टर हमेशा से मानवता की सेवा में खड़े रहे हैं और किसी भी परिस्थितियों में सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे।














