
दिल्ली की राजनीति में रविवार को उस वक्त हलचल मच गई जब आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि दिल्ली की बीजेपी शासित नगर निगम और रेखा गुप्ता की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘साफ पानी वाली नकली यमुना’ तैयार कर रही है।
सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि वजीराबाद से साफ पानी चोरी कर पाइप के जरिए एक कृत्रिम घाट बनाया जा रहा है ताकि छठ पूजा के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को ‘स्वच्छ यमुना’ दिखाया जा सके।
“छठ पर यमुना में डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी” — AAP का दावा
आप नेता ने कहा कि बिहार चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी इस बार छठ पूजा के दौरान वासुदेव घाट पहुंच सकते हैं और वहां डुबकी लगाएंगे। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पूर्वांचली मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से यह पूरा आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी दिखाना चाहते हैं कि यमुना अब स्वच्छ हो चुकी है, जबकि सच्चाई यह है कि गरीब पूर्वांचली लोगों के लिए वही गंदा और प्रदूषित पानी छोड़ा गया है, और उनके लिए एक नकली स्वच्छ घाट तैयार किया जा रहा है।”
“फ़र्ज़ीवाडे के सभी रिकॉर्ड टूटे”
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 26, 2025
👉🏼PM के लिए फ़िल्टर पानी वाली “नक़ली यमुना” बनाई गई है
👉🏼मग़र दिल्ली में गरीब पूर्वांचली लोगों के लिए प्रदूषित मल युक्त यमुना #BJPExposedOnYamuna #BJPExposedOnPollution pic.twitter.com/RAGHmP2xWX
“फर्जीवाड़े के सभी रिकॉर्ड टूट गए” — सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “फर्जीवाड़े के सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं। पीएम के लिए फिल्टर पानी वाली नकली यमुना बनाई गई है, जबकि दिल्ली की आम जनता और पूर्वांचली लोग उसी प्रदूषित, मलयुक्त यमुना में पूजा करने को मजबूर हैं।”
“एक झूठ छिपाने के लिए सौ झूठ बोलने पड़े” — आप नेता का हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “एक झूठ छिपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ते हैं, और यह कहावत आज भाजपा पर बिल्कुल सटीक बैठती है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने झूठा दावा किया कि “यमुना पूरी तरह साफ हो चुकी है।” सौरभ ने कहा, “हमने कभी नहीं कहा कि एक साल में यमुना को साफ करो, लेकिन बीजेपी ने खुद ही घोषणा कर दी और अब झाग हटाने के लिए केमिकल डालकर सफाई का नाटक किया जा रहा है।”
“जब हमारी सरकार करती थी तो विरोध, अब वही काम खुद कर रहे हैं”
भारद्वाज ने आगे कहा कि “जब दिल्ली में हमारी सरकार के समय यमुना की सफाई के लिए केमिकल इस्तेमाल किया गया, तब बीजेपी ने इसका जमकर विरोध किया था। अब वही विभाग, वही केमिकल डाल रहा है, फिर भी नतीजा वही है — यमुना गंदगी से भरी हुई है।”
उन्होंने DPCC की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, “रिपोर्ट बताती है कि यमुना का पानी न पीने योग्य है, न नहाने लायक। उसमें मल और जहरीले पदार्थ घुले हुए हैं। कल को शायद बीजेपी यह भी कहे कि यह मल पौष्टिक है और इसलिए इसमें मिलाया गया।”
बीजेपी का पलटवार — “खोदा पहाड़, निकली चुहिया”
AAP के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया। पार्टी के प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने एक्स (X) पर लिखा, “मैंने सुबह ही कहा था कि आम आदमी पार्टी कोई बड़ा खुलासा नहीं कर पाएगी, और वही हुआ। सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ऐसी थी कि खोदा पहाड़, निकली चुहिया — वो भी मरी हुई।”
कपूर ने आगे कहा, “सौरभ हार की हताशा में इतने बौखला गए हैं कि अब छठी मैया के पूजन की तैयारियों का भी विरोध करने लगे हैं। जब आप सरकार में थे तब आपने 10 साल तक यमुना घाट पर छठ पूजा पर रोक लगाई थी। अब जब बीजेपी और रेखा गुप्ता सरकार यमुना घाटों को साफ-सुथरा और भक्तों के लिए उपयुक्त बना रही है, तो आप इसे भी राजनीति का मुद्दा बना रहे हैं। शर्म आनी चाहिए।”














