
ओडिशा के पुरी जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली और दिल दहला देने वाली घटना में, दिल्ली AIIMS में भर्ती एक नाबालिग लड़की ने दम तोड़ दिया। 15 वर्षीय इस लड़की को तीन अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर अगवा कर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार, 2 अगस्त 2025 को यह जानकारी दी और घटना पर गहरा शोक जताया।
भार्गवी नदी किनारे हुई थी बर्बर वारदात
यह अमानवीय घटना 19 जुलाई की सुबह पुरी जिले की भार्गवी नदी के पास घटित हुई, जहां तीन अनजान लोगों ने किशोरी को रास्ते में रोका, जब वह एक दोस्त से मिलकर घर लौट रही थी। उसकी मां ने बलंगा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि हमलावरों ने बेटी को जबरन अगवा किया और उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया।
इलाज की जद्दोजहद, लेकिन न बच सकी जान
घटना के तुरंत बाद, पीड़िता को गंभीर हालत में पहले पिपिली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर उसी दिन AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे हवाई मार्ग से दिल्ली स्थित AIIMS भेजा गया, जहां स्किन ग्राफ्टिंग और दो सर्जरी की गईं। लगभग 70% जल चुकी पीड़िता की हालत अत्यंत नाजुक थी। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ओडिशा पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज किया था।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों की संवेदनाएं
मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "बलंगा की इस मासूम बच्ची की मौत से मैं बेहद आहत हूं। विशेषज्ञों की लगातार कोशिशों और सरकार के प्रयासों के बावजूद हम उसे नहीं बचा सके। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।"
राज्य के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और मंत्री पी. परिदा ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़िता के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। वहीं, बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस हृदयविदारक घटना पर शोक जताया। बीजद के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़िता को श्रद्धांजलि देने दिल्ली AIIMS रवाना हुआ।
पुलिस की जांच और बयान
ओडिशा पुलिस ने पीड़िता की मौत पर शोक जताते हुए बताया कि मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और अब अंतिम चरण में है। पुलिस का दावा है कि अब तक की जांच में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने नहीं आई है।
एक्स पर साझा बयान में पुलिस ने लिखा, "बलंगा कांड में पीड़िता की मृत्यु से हम बेहद दुखी हैं। जांच निष्पक्ष और गंभीरता से की गई है। अब तक की छानबीन में यह स्पष्ट है कि घटना में कोई और शामिल नहीं है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस संवेदनशील समय में भड़काऊ या भ्रामक बयानबाज़ी से बचें।"
विपक्ष का सरकार पर हमला
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए सात दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी, “यदि सात दिन में अपराधियों को नहीं पकड़ा गया, तो कांग्रेस डीजीपी कार्यालय का घेराव करेगी।”
दास ने यह भी कहा कि घटना को दो हफ्ते बीत चुके हैं, फिर भी पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दूसरी ओर, सूत्रों के मुताबिक पुरी पुलिस ने एहतियात के तौर पर मृतका के घर के पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।














