
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा उत्तरी जोन में नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग ने बुधवार को नंद नगरी क्षेत्र में अवैध मीट बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। बुलडोजर का इस्तेमाल कर लगभग 20 दुकानों के चबूतरे ध्वस्त कर दिए गए।
इस कार्रवाई के दौरान 15 तखत और 12 फ्रिज तोड़े गए। एक लोहे के जाल में 52 मुर्गे पाए गए, जिन्हें कब्जे में लेकर निगम ने नौ हजार रुपए में नीलाम कर दिया। इसके अलावा, सभी अवैध दुकानों में लगे शेड को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई, ताकि अस्वच्छ और अवैध पशु उत्पादों की बिक्री को रोका जा सके।
इस अभियान में जर्नल ब्रांच, मेंटिनेंस विभाग और पुलिस ने भी सहयोग किया। अधिकारीयों ने कहा कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से इलाके में अवैध मीट कारोबार पर कड़ी चेतावनी भी जा रही है।














