
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार चिंता बढ़ा रही है। गुरुवार को भी दिल्ली में लगातार पांचवें दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर बनी रही। घने कोहरे ने हालात को और गंभीर बना दिया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पालम क्षेत्र में सुबह के समय दृश्यता घटकर मात्र 100 मीटर रह गई। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले आधे घंटे में विजिबिलिटी बढ़कर 150 मीटर तक पहुंचने की संभावना है और इसके बाद धीरे-धीरे हालात में सुधार आ सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाने से हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। दृश्यता इतनी कम थी कि कुछ मीटर आगे तक देख पाना भी मुश्किल हो गया। मजबूरी में वाहन चालकों को हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर बेहद धीमी गति से सफर करना पड़ा। कोहरे और प्रदूषण के इस दोहरे असर के चलते हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी उड़ानों के संचालन में बाधा बन सकती है।
आनंद विहार बना सबसे प्रदूषित इलाका
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 416 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में आता है। बवाना में 381, बुराड़ी में 339, चांदनी चौक में 386, द्वारका में 357, आईटीओ में 398, जहांगीरपुरी में 404, नरेला में 377 और मुंडका में 398 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। राजधानी के अधिकांश हिस्सों में आज भी हवा सांस लेने लायक नहीं रही।
दिल्ली से सटे एनसीआर के शहरों में भी प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। नोएडा में सुबह सात बजे एक्यूआई 334, ग्रेटर नोएडा में 305, गाजियाबाद में 325, गुरुग्राम में 290 और फरीदाबाद में 167 दर्ज किया गया। हालांकि फरीदाबाद की स्थिति अन्य इलाकों की तुलना में थोड़ी बेहतर रही, लेकिन वहां भी हवा ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
कहां कितना है एक्यूआई?
इलाका — एक्यूआई — श्रेणी
आनंद विहार — 416 — बहुत गंभीर
बवाना — 381 — बहुत गंभीर
बुराड़ी — 339 — बहुत गंभीर
चांदनी चौक — 386 — बहुत खराब
द्वारका — 357 — बहुत गंभीर
आईटीओ — 398 — बहुत गंभीर
जहांगीरपुरी — 404 — बहुत गंभीर
नरेला — 377 — बहुत गंभीर
मुंडका — 398 — बहुत गंभीर
नोएडा — 334 — बहुत गंभीर
ग्रेटर नोएडा — 305 — बहुत गंभीर
गाजियाबाद — 325 — बहुत गंभीर
गुरुग्राम — 290 — खराब
फरीदाबाद — 167 — खराब
दिल्ली-एनसीआर में लागू है ग्रेप-4
वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में पहले से ही ग्रेप स्टेज-IV के तहत सख्त पाबंदियां लागू कर रखी हैं। इसके बावजूद प्रदूषण के स्तर में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 454 दर्ज किया गया था, जिसे ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में रखा गया। कई इलाकों में यह आंकड़ा 500 के करीब तक पहुंच गया, जिससे राजधानी में लोगों की सेहत पर खतरा और गहरा गया है।














