
कनाडा के टोरंटो से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान एआई 188 को बम सें उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
सुबह दिल्ली पुलिस को एक संदेश मिला, जिसमें दावा किया गया कि विमान में बम है। इसके तुरंत बाद एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी (बीटीएसी) का गठन किया गया और मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान धमकी को अपुष्ट श्रेणी में रखा गया, यानी फिलहाल इसे साबित नहीं माना गया।
एअर इंडिया ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार को टोरंटो से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इस विमान के संबंध में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था। एयरलाइन ने कहा कि चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया।
आखिरकार, उड़ान दिन में करीब पौने चार बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को पार्क कर, सुरक्षाकर्मियों द्वारा पूरी जांच की गई। सभी यात्री और विमान का चालक दल सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई।














