
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर ने हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) के छात्रों के लिए मुख्य वार्षिक परीक्षा 2026 का टाइम टेबल (CG Board 10th Date Sheet 2026) आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी से 13 मार्च 2026 तक किया जाएगा।
परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी
छात्र-छात्राओं के लिए यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। छात्रों को सुबह 9 बजे परीक्षा कक्ष में पहुंचकर सीट लेनी होगी। 9:05 बजे उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी और 9:10 बजे प्रश्न पत्र। छात्रों के पास 9:15 से 12:15 बजे तक उत्तर लिखने का समय होगा।
विषय और तिथि के अनुसार पूरी डेटशीट
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स नीचे दिए गए टेबल के अनुसार देख सकते हैं कि किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी। साथ ही पीडीएफ लिंक पर क्लिक करके पूरी डेटशीट डाउनलोड की जा सकती है।
CG Board Time Table 2026 Class 10
परीक्षा की तिथि : विषय/कोड
21 फरवरी 2026 : प्रथम भाषा- हिन्दी (070)
24 फरवरी 2026 : द्वितीय भाषा- अंग्रेजी (080)
26 फरवरी 2026 : सामाजिक विज्ञान (300)
28 फरवरी 2026 : विज्ञान (200)
06 मार्च 2026 : गणित (100)
09 मार्च 2026 : तृतीय भाषा- संस्कृत (090), मराठी (071), उर्दू (072), पंजाबी (073), सिंधी (074), बंगाली (075), गुजराती (076), तेलगू (077), तमिल (078), मलयालम (079), कन्नड (081), उड़िया (082)
11 मार्च 2026 : व्यावसायिक पाठ्यक्रम- आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग (901), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (902), आटोमोबाईल सर्विस टेक्नीशियन (903),हेल्थ केयर (904), एग्रीकल्चर (905), मिडिया एण्ड इंटरटेनमेंट (906), टेली कम्यूनिकेशन (907), बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस [BFSI] (908),ब्यूटी एण्ड वेलनेस (909), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (910), परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग (911), कंस्ट्रक्शन (912), प्लंबिंग (913), पॉवर (914), पर्यटन और अतिथि सत्कार (915)
13 मार्च 2026 : केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत (161), केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राईग एंड पेंटिंग (162)
एडमिट कार्ड की जानकारी
बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड छात्रों को उनके स्कूल से ही प्राप्त होंगे। परीक्षा से कुछ दिन पहले स्कूल को बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र भेज दिया जाएगा। छात्र अपने क्लास टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क करके एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे टाइम टेबल के अनुसार तैयारी शुरू करें और परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियों का ध्यान रखें।














