
पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बिहार की सियासत और एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में एनडीए सरकार का बनना पहले से ही तय नहीं था, क्योंकि जनता का मन अब बदलाव की ओर झुका हुआ था।
मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव के दौरान यह स्पष्ट हो गया था कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने की संभावना कम थी। जनता का मूड बदलाव के पक्ष में था। इसके बावजूद, आखिरी समय में बड़े पैमाने पर धन का इस्तेमाल कर वोटों को प्रभावित करने की कोशिश की गई। VIP प्रमुख के अनुसार, लगभग 20 हजार करोड़ रुपये जनता के पैसे चुनाव में खर्च किए गए ताकि सत्ता बचाई जा सके।
मतदाताओं से अब 10 हजार रुपये की वसूली
सहनी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय वोट के बदले पैसों का वितरण किया गया था और अब वही सरकार गरीब माताओं और बहनों से पैसे वापस मांग रही है। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को योजनाओं के तहत राहत दी गई थी, उनसे अब रिटर्न वसूला जा रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुकेश सहनी ने चेतावनी दी कि इस पर आगामी समय में धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। उनका कहना था, “आपने दो लाख रुपये देने का वादा किया था, न कि 10 हजार रुपये रिटर्न लेने का।”
सहनी ने आगे कहा कि यह सरकार गरीब, पिछड़े और वंचित वर्ग के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब चुनाव में पैसा बांटने में कोई हिचक नहीं थी, तो अब गरीब महिलाओं से पैसे क्यों वसूले जा रहे हैं। उन्होंने इसे सत्ता की दोहरी नीति करार दिया।
#WATCH | Patna | VIP chief Mukesh Sahni says, "It was clear that an NDA government was not going to be formed in Bihar. The people of Bihar had already made up their minds to change the government. At the last moment, Rs 20 thousand crore of the people's money were spent to… pic.twitter.com/4YOpnEeJTe
— ANI (@ANI) December 16, 2025
सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी VIP
VIP नेता ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेगी। उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले समय में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन किए जाएंगे। सहनी ने कहा कि सड़क पर उतरकर सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।
जनता को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने की अपील
मुकेश सहनी ने बिहार की जनता से अपील की कि अब समय है सच्चाई को समझने और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने का। उन्होंने कहा कि VIP गरीबों, महिलाओं और वंचित समाज के साथ खड़ी है और किसी भी कीमत पर उनके हक छीने नहीं जाने दिए जाएंगे।














