
बिहार की सियासत में इन दिनों चुनावी गर्मी बढ़ती जा रही है, और इसी बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने नए और अनोखे अंदाज से एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ताजा वीडियो में तेज प्रताप पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो reportedly एक अवॉर्ड शो का है, जहां उन्होंने अपने देसी लुक और निडर व्यक्तित्व से सबका ध्यान खींच लिया।
रैंप पर ‘देसी स्टार’ की एंट्री
वीडियो में तेज प्रताप पहले अकेले मंच पर उतरते हैं। जैसे ही उन्होंने रैंप पर कदम रखा, दर्शकों ने जोरदार तालियों और उत्साह के नारों से उनका स्वागत किया। “वन्स मोर, वन्स मोर!” की आवाज़ों के बीच उन्होंने शो की मैनेजमेंट टीम के साथ दोबारा रैंप वॉक किया। कुछ ही घंटों में यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया और ट्विटर (अब एक्स), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ट्रेंड करने लगा।
राजनीति के बीच ‘देसी अवतार’ पर चर्चा
तेज प्रताप यादव अपने अलग लुक्स और असामान्य प्रस्तुतियों के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं। कभी वे भगवान कृष्ण के रूप में नजर आए, तो कभी योग गुरु के अवतार में। लेकिन इस बार जब बिहार में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं, उनका यह पारंपरिक लुक राजनीतिक विश्लेषकों की नजर में एक रणनीतिक संदेश माना जा रहा है। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि तेज प्रताप जनता से जुड़ाव दिखाने और अपनी ‘देसी नेता’ वाली छवि को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
संस्कृति से जोड़ने की कोशिश
तेज प्रताप ने कई मौकों पर कहा है कि “राजनीति केवल भाषणों का नहीं, बल्कि संस्कारों और संस्कृति का माध्यम है।” उनका यह देसी लुक ग्रामीण और पारंपरिक मतदाताओं को सीधे संदेश देता है कि वे अपनी जड़ों से जुड़े हैं। उनकी इस नई प्रस्तुति को कुछ लोग चुनावी रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं, जबकि समर्थक इसे उनकी सादगी और भारतीयता का प्रतीक मान रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मिला तगड़ा रिस्पॉन्स
तेज प्रताप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रिया बटोर रहा है। समर्थक उन्हें “बिहार का देसी स्टार” और “कल्चर आइकॉन” बता रहे हैं, जबकि विपक्षी दलों के लोग इसे “चुनावी शोऑफ” कह रहे हैं। फिर भी, तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वे बिहार की राजनीति के सबसे रंगीन, चर्चित और अप्रत्याशित नेताओं में से एक हैं।














