
पूर्णिया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा बाजार स्थित स्टेशन रोड पर मंगलवार रात डिजिटल मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
दुकान मालिक चंदन कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह मकान मालिक ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और चोरी हुई है। तुरंत दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर टूट चुका था और अंदर मोबाइल गायब थे।
9 अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल चोरी
चंदन कुमार ने बताया कि दुकान से केवल मोबाइल ही चोरी हुए हैं। लगभग 9 अलग-अलग ब्रांड के फोन चोरी हुए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि पूरी चोरी सीसीटीवी में कैद हो गई थी, लेकिन चोरों ने अपने मुंह ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
दुकानदार ने बताया कि यह चार लोगों का गैंग था, जो दुकान में चोरी करने आया था। उन्होंने तुरंत मुफस्सिल थाना को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी और टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।














