
जसीडीह-झाझा रेलखंड में लाहाबन और सिमुलतला के बीच ट्रैक पर उत्पन्न अवरोध के कारण इस खंड में रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। आसनसोल पीआरओ की मध्यरात्रि में जारी सूचना के अनुसार, लंबी दूरी की कई ट्रेनों को सुरक्षित यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग पर चलाया जा रहा है।
ट्रेनों के बदलते रूट और ठहराव
1. दरभंगा - कोलकाता एक्सप्रेस:
इस ट्रेन का मार्ग अब मुंगेर - रतनपुर - भागलपुर - गुमानी - रामपुरहाट - बर्धमान के रास्ते होगा। यात्रा के दौरान ठहराव भागलपुर, साहिबगंज और रामपुरहाट में रहेगा।
2. जयनगर - कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस:
इसे भी मुंगेर - रतनपुर - भागलपुर - गुमानी - रामपुरहाट - बर्धमान मार्ग से चलाया जाएगा। ठहराव भागलपुर, साहिबगंज और रामपुरहाट में रहेगा।
3. जयनगर - सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस:
इस ट्रेन का वैकल्पिक मार्ग मुंगेर - रतनपुर - भागलपुर - गुमानी - रामपुरहाट - बर्धमान निर्धारित किया गया है। ठहराव भागलपुर, साहिबगंज और रामपुरहाट में होगा।
4. बलिया - सियालदह एक्सप्रेस:
इसका नया मार्ग किऊल - भागलपुर - गुमानी - रामपुरहाट होगा। ठहराव केवल भागलपुर और रामपुरहाट में रहेगा।
5. रक्सौल - हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस:
ट्रेन अब किऊल - भागलपुर - गुमानी - रामपुरहाट मार्ग से चलेगी। ठहराव भागलपुर और रामपुरहाट में रहेगा।
6. गोरखपुर - कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस:
इसे भी किऊल - भागलपुर - गुमानी - रामपुरहाट मार्ग से परिवर्तित किया गया है। ठहराव भागलपुर और रामपुरहाट में ही होगा।














