
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी है। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने इन नामों का ऐलान किया। इस सूची पर अंतिम मुहर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगाई। पार्टी में लंबे समय तक चली चर्चाओं और कई दौर की बैठकों के बाद उम्मीदवारों का चयन अंतिम रूप दिया गया।
सूची में कई पुराने और नए चेहरे शामिल हैं। जदयू ने इस बार भी एनडीए के सहयोगी दलों, खासकर भाजपा के साथ तालमेल बनाए रखते हुए उम्मीदवार तय किए हैं। सीट बंटवारे के अनुसार, जदयू कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि अन्य सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे।
इस सूची के जारी होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विश्लेषकों का मानना है कि इस बार जदयू ने क्षेत्रीय समीकरण, जातिगत संतुलन और पार्टी में लोकप्रिय चेहरों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है। आगामी दिनों में पूरी सूची के साथ-साथ प्रत्याशियों की रणनीतियों और उनकी चुनावी तैयारियों पर भी नजर बनी रहेगी।














