
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के जमुई में शुक्रवार (07 नवंबर, 2025) को आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए नया विभाग बनाया जाएगा, लेकिन अगर लालू के बेटे (तेजस्वी) जीतते हैं, तो वे ‘अपहरण’ का नया विभाग खोल देंगे।
विकास की बात और ‘जंगल राज’ की याद
अमित शाह ने कहा, "पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में सड़कों, पुलों, इथेनॉल फैक्ट्रियों और चीनी मिलों सहित बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है। अगले पांच साल में हमारा लक्ष्य बिहार को हर दृष्टि से विकसित करना है। हम राज्य में ‘जंगल राज’ को फिर कभी लौटने नहीं देंगे।"
जमुई रैली में जोश और वोटिंग की अपील
जमुई में भारी भीड़ को देखकर अमित शाह ने कहा, "11 नवंबर को बटन इतनी तेजी से दबाओ कि करंट इटली तक पहुंचे।" उन्होंने आगे बताया कि बिहार की जनता ने पहले चरण के मतदान में ही साफ संदेश दे दिया कि ‘जंगलराज’ भले ही चेहरा बदलकर आए, लेकिन उसे आने नहीं दिया जाएगा।
#WATCH | जमुई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पिछले 10 सालों में, प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में सड़कों, पुलों, इथेनॉल कारखानों और चीनी मिलों का एक बुनियादी ढांचा तैयार किया है। अगले पांच साल बिहार को पूरी तरह से विकसित बनाने पर केंद्रित होंगे... हम राज्य में 'जंगल राज' को… pic.twitter.com/08NtwZBQDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
आरजेडी-कांग्रेस पर हमला
अमित शाह ने लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय बारात आती थी और उगाही के लिए कुछ लोग कट्टा लेकर भी आते थे। अपहरण और नरसंहार आम बात थी, और 20 से ज्यादा नरसंहार बिहार में हुए। इस ‘जंगलराज’ ने बिहार के उद्योगों और व्यापार को बर्बाद कर गरीबों की संख्या बढ़ाई।
नक्सलवाद पर उपलब्धि का जिक्र
अमित शाह ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में बिहार से नक्सलवाद समाप्त हुआ। पहले कुछ जिलों में मतदान सिर्फ 3 बजे तक ही होता था, लेकिन अब 5 बजे तक वोटिंग चल रही है। मुंगेर-जमुई बॉर्डर का चोरमारा गांव, जो 25 साल से नक्सल प्रभावित था, अब नक्सलमुक्त हो चुका है।"














