
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-2027 चक्र में टीम इंडिया ने अपनी पहली सीरीज़ जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से हराकर अंक तालिका में महत्वपूर्ण बढ़त बनाई है।
दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने मेहमान वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। इससे पहले अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। इस प्रदर्शन के साथ भारत ने अपनी लय वापस हासिल की है और डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका शीर्ष पर कायम
डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर है। कंगारू टीम ने अब तक तीन टेस्ट मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। 36 अंक और 100% जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर मजबूती से काबिज है।
दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है, जिसने दो टेस्ट मुकाबलों में एक जीत और एक ड्रा हासिल किया है। उसके खाते में 16 अंक हैं और जीत प्रतिशत 66.67 है, जिसके चलते श्रीलंका भारत से आगे बना हुआ है।
भारत तीसरे स्थान पर
भारत ने इस चक्र में अब तक 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत और 2 में हार मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था (इंग्लैंड के खिलाफ)। कुल 52 अंक और 61.90 प्रतिशत जीत के साथ भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
आगे क्या है टीम इंडिया का कार्यक्रम
भारत अब अगली टेस्ट सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका की मेज़बानी करेगा। यह सीरीज़ नवंबर 2025 में शुरू होगी। पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट असम के एसीए स्टेडियम में 22 नवंबर से शुरू होगा। इस सीरीज़ के साथ भारत अपने घरेलू सीज़न की शुरुआत करेगा और अंक तालिका में अपनी स्थिति मज़बूत करने का मौका पाएगा।














