WTC Final : बाज नहीं आ रहे दर्शक! इस खिलाड़ी के खिलाफ की नस्लीय टिप्पणी, हुआ एक्शन

By: RajeshM Wed, 23 June 2021 12:33:38

WTC Final : बाज नहीं आ रहे दर्शक! इस खिलाड़ी के खिलाफ की नस्लीय टिप्पणी, हुआ एक्शन

साउथम्पटन (इंग्लैंड)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के पांचवें दिन मंगलवार को स्टेडियम में मौजूद दो दर्शकों ने शर्मनाक हरकत की। उन पर न्यूजीलैंड के अनुभवी स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप है। दोनों दर्शक भारतीय हैं और उन्हें स्टेडियम से बाहर कर दिया गया।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की जनरल मैनेजर क्लेयर फरलॉन्ग ने ट्वीट कर इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। डॉमिनिक डा सूजा नाम के एक यूजर ने क्लेयर को टैग करते हुए कीवी खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की शिकायत की थी। उन्होंने लिखा था कि क्या मैदान पर कोई दर्शकों के बर्ताव पर ध्यान रखने वाला है।

यहां पर एक शख्स कीवी टीम के खिलाफ अपशब्द कह रहा है। पूरे दिन काफी गलत बोला गया। यहां तक कि टेलर के खिलाफ भी नस्लीय टिप्पणियां की गईं। इस ट्वीट के बाद क्लेयर ने तुरंत एक्शन लेते हुए सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजकर बदसलूकी कर रहे दर्शकों को बाहर करवा दिया। इसके बाद क्लेयर ने ट्विटर पर लिखा कि आपको बता दूं कि दो लोगों की पहचान कर ली गई है।

उन्हें खराब बर्ताव के लिए स्टेडियम से बाहर कर दिया गया है। हम खेल में इस तरह के व्यवहार का किसी भी हाल में समर्थन नहीं करते हैं। उल्लेखनीय है कि इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और कंगारू दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया।

ये भी पढ़े :

# यूरो कप : करो या मरो के मुकाबले में डेनमार्क ने मारी बाजी, 17 साल बाद नॉकआउट में प्रवेश

# MP में वैक्सीनेशन को लेकर चल रहा मजाक! 17 लाख टीके लगा बनाया रिकॉर्ड और अगले ही दिन लगी 5,000 से भी कम डोज

# 4 राज्‍यों में पहुंचा कोरोना का जानलेवा डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट, सामने आए 40 मरीज

# अमेरिका जैसा ट्रेंड रहा तो भारत में तीसरी लहर में आएंगे एक से सवा लाख नए कोरोना मरीज

# अमेरिका में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डेल्टा वैरिएंट सबसे बड़ा खतरा; भारत में ला सकता है तीसरी लहर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com