WTC Final : बाज नहीं आ रहे दर्शक! इस खिलाड़ी के खिलाफ की नस्लीय टिप्पणी, हुआ एक्शन
By: Rajesh Mathur Wed, 23 June 2021 12:33:38
साउथम्पटन (इंग्लैंड)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के पांचवें दिन मंगलवार को स्टेडियम में मौजूद दो दर्शकों ने शर्मनाक हरकत की। उन पर न्यूजीलैंड के अनुभवी स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप है। दोनों दर्शक भारतीय हैं और उन्हें स्टेडियम से बाहर कर दिया गया।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की जनरल मैनेजर क्लेयर फरलॉन्ग ने ट्वीट कर इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। डॉमिनिक डा सूजा नाम के एक यूजर ने क्लेयर को टैग करते हुए कीवी खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की शिकायत की थी। उन्होंने लिखा था कि क्या मैदान पर कोई दर्शकों के बर्ताव पर ध्यान रखने वाला है।
यहां पर एक शख्स कीवी टीम के खिलाफ अपशब्द कह रहा है। पूरे दिन काफी गलत
बोला गया। यहां तक कि टेलर के खिलाफ भी नस्लीय टिप्पणियां की गईं। इस ट्वीट
के बाद क्लेयर ने तुरंत एक्शन लेते हुए सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजकर
बदसलूकी कर रहे दर्शकों को बाहर करवा दिया। इसके बाद क्लेयर ने ट्विटर पर
लिखा कि आपको बता दूं कि दो लोगों की पहचान कर ली गई है।
उन्हें खराब बर्ताव के लिए स्टेडियम से बाहर कर दिया गया है। हम खेल में इस तरह के व्यवहार का किसी भी हाल में समर्थन नहीं करते हैं। उल्लेखनीय है कि इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और कंगारू दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया।
ये भी पढ़े :
# यूरो कप : करो या मरो के मुकाबले में डेनमार्क ने मारी बाजी, 17 साल बाद नॉकआउट में प्रवेश
# 4 राज्यों में पहुंचा कोरोना का जानलेवा डेल्टा प्लस वैरिएंट, सामने आए 40 मरीज
# अमेरिका जैसा ट्रेंड रहा तो भारत में तीसरी लहर में आएंगे एक से सवा लाख नए कोरोना मरीज
# अमेरिका में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डेल्टा वैरिएंट सबसे बड़ा खतरा; भारत में ला सकता है तीसरी लहर