World Cup Semifinal 2023: अफगानिस्तान की टीम रच सकती है इतिहास, पाक और न्यूजीलैंड हो सकती हैं बाहर
By: Rajesh Bhagtani Wed, 08 Nov 2023 7:00:08
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ ही आस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल में पहुँचने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका पहुँच चुकी हैं। अब सिर्फ एक टीम के लिए सेमीफाइनल में जाने की सीट खाली है। इस दौड़ में तीन टीमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान बची हैं, जो इसके लिए दावेदारी प्रस्तुत कर रही हैं। हालांकि इन तीनों के लिए भी कोई गारंटी नहीं है, कोई भी टीम प्रतियोगिता से बाहर हो सकती है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों हो सकते हैं बाहर
इस वक्त आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सभी तरह के नतीजे संभव नजर आ रहे हैं। समीकरण ऐसे भी हैं जिससे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीम बाहर हो सकती है। अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की सीट पक्की कर सकती है। अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका से हार जाए और पाकिस्तान को इंग्लैंड मात देते।
अफगानिस्तान की टीम रच सकती है इतिहास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान जीत हासिल कर ले तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और बाकी दोनों टीम बाहर होंगी। एक और समीकरण है जिसमें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मैच बरिश की वजह से रद्द हो जाए। अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच जीत ले। यहां भी दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी। अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच सकती है।