विश्व कप इतिहास: 8वीं बार सेमीफाइनल में उतरेंगे भारतीय, फाइनल की उम्मीदें जगी

By: Rajesh Bhagtani Mon, 13 Nov 2023 12:21:37

विश्व कप इतिहास: 8वीं बार सेमीफाइनल में उतरेंगे भारतीय, फाइनल की उम्मीदें जगी

विश्व कप 2023 के लीग मैचों में एक मात्र अजेय टीम रही भारत विश्व कप के इतिहास में आठवीं बार सेमीफाइनल में खेलने के लिए 15 नवम्बर को न्यूजीलैंड के सामने मैदान पर उतरेगी। इस मैच में वह वर्ष 2019 की हार का बदला भी लेना चाहेगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। 13 विश्व कप में 8 बार सेमीफाइनल खेलना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि बीते विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया की सफलता का प्रतिशत कम रहा है। पिछले 7 विश्व कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम महज 3 मुकाबले जीत पाई है और 4 मैचों में उसे हारकर बाहर होना पड़ा है यानी जीत का प्रतिशत 43 ही है।

2019 का सेमीफाइनल

विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल ने न्यूजीलैंड ने भारत को पटखनी दी थी। तब कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को महज 240 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया यहां 221 रन पर ही ढेर हो गई थी।

2015 का सेमीफाइनल

सिडनी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 95 रन से करारी हार मिली थी। यहां कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय टीम 47वें ओवर में 233 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

2011 का सेमीफाइनल

यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच था। मोहाली में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर के 85 रन की बदौलत 260 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 231 रन ही बना सकी।

2003 का सेमीफाइनल

दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप 2003 में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला केन्या से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए और बाद में केन्या को 179 पर ढेर कर दिया।

1996 का सेमीफाइनल


यह मुकाबला भी भारतीय मैदान पर खेला गया और टीम इंडिया को यहां भी हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 251 रन जड़े और बाद में भारतीय टीम ने 34.1 ओवर में ही 120 रन के कुल योग पर 8 विकेट गंवा दिए। जैसे ही आठवां विकेट गिरा तो ईडन गार्डन्स में मौजूद भारतीय फैंस गुस्सा हो गए और उत्पात मचाने लगे। हालत यह थी कि इसके बाद मैच की एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच का नतीजा श्रीलंका के पक्ष में दे दिया गया।

1987 का सेमीफाइनल

भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस बार भी उसका सामना इंग्लैंड से हुआ। इस बार भारत मेजबान था। सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में ही खेला जा रहा था। इंग्लैंड ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 219 पर ही ढेर हो गई।

1983 का सेमीफाइनल

भारतीय टीम ने पहला विश्व कप सेमीफाइनल 1983 में खेला। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ ही यह मुकाबला था। इस मुकाबले में पहले भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को महज 213 पर ऑलआउट कर दिया और फिर 4 विकेट खोते हुए लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। प्लेयर ऑफ दी मैच मोहिन्दर अमरनाथ रहे थे। उन्होंने 27 रन खर्च कर दो विकेट झटके थे और बाद में 46 रन की पारी भी खेली थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com