विश्व कप फाइनल: ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड

By: Rajesh Bhagtani Mon, 20 Nov 2023 3:57:16

विश्व कप फाइनल: ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए विश्व कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से जहां करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया है, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर व्यूअरशिप का रिकॉर्ड भी टूटा गया है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 5.9 करोड़ लोगों ने देखी है। इस नए रिकॉर्ड ने पुराने सभी रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। दर्शक भारत की जीत की उम्मीद के साथ मैच देखने बैठे थे, लेकिन भारतीय टीम शुरुआत से ही ऐसी पिछड़ी की करोड़ों फैंस को मायूस कर दिया। फैंस ने मैच से पहले ही आतिशबाजी का इंतजाम कर रखा था, जो कि मैच के बाद धरी रह गई।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। कप्तान रोहित शर्मा भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं सके और पूरी टीम सिर्फ 240 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट जल्दी ही गिर गए, लेकिन ट्रैविस हेड ने एक छोर संभालते हुए अकेले ही 137 रन की पारी खेल डाली। ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 43 ओवर में ही लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए खिताब जीत लिया।

हॉटस्टार पर इस बार की गई फ्री लाइव स्ट्रीमिंग


डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मंथली 299 रुपये और ईयरली प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 1499 रुपये में मिलता है, लेकिन इस बार मोबाइल पर हॉटस्टार ने जियो सिनेमा की तरह फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की है। इस वजह से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं।

वर्ल्ड कप के दौरान पहले भी बने व्यूअरशिप के रिकॉर्ड

- भारत बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5.3 करोड़ लोगों ने देखा था।

- वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले को 3.5 करोड़ लोगों ने देखा था।

- वर्ल्ड कप फाइनल को डिज्नी हॉटस्टार पर करीब 5.9 करोड़ लोगों ने देखकर नया रिकॉर्ड बना दिया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com