विश्व कप के मध्य में अपनी टीम आस्ट्रेलिया से जुड़ेंगे ट्रेविस हेड, शुरू की नेट प्रेक्टिस

By: Rajesh Bhagtani Sun, 15 Oct 2023 9:37:20

विश्व कप के मध्य में अपनी टीम आस्ट्रेलिया से जुड़ेंगे ट्रेविस हेड, शुरू की नेट प्रेक्टिस

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खराब दौरे से गुजर रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से बेहतरीन समाचार की प्राप्ति हुई है। टीम का खूंखार बैटर चोट से उबरकर वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत आने की तैयारी कर रहा है। इस बल्लेबाज के गुरुवार तक भारत आने की संभावना है। वर्ल्ड कप से पहले ट्रेविस हेड साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान अपना हाथ चोटिल करा बैठे थे लेकिन अब वह चोट से उबर चुके हैं। हेड नेट्स पर लौट आए हैं और भारत में जारी 13वें विश्व कप में अपनी टीम में लौटने को बेताब हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट में 6, वनडे में 3) में 9 शतक जड़ चुके ट्रेविस हेड ने लेफ्ट हैंड में फ्रैक्चर से उबरने के बाद रविवार को नेट पर प्रैक्टिस की। हेड के नेट्स पर लौटने से मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज के भारत में खेले जा रहे वनडे विश्वकप के लिए टीम में जल्दी शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई है। लेफ्ट हैंड बैटर हेड ने बीते शुक्रवार को हाथ से सुरक्षात्मक पट्टी हटा दी थी।

चोटिल बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बाएं हाथ में फ्रैक्चर के बाद नेट्स पर बल्लेबाजी करने से उन्हें मौजूदा 2023 पुरुष वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के मैचों में खेलने की उम्मीद है।

पिछले सप्ताह शुक्रवार को हेड के बाएं हाथ से सुरक्षात्मक पट्टी हटा दी गई थी और तब से एडिलेड में अपने आवास पर अभ्यास नेट में उन्हें कई थ्रो-डाउन का सामना करना पड़ा है। फिलहाल, हेड के विश्व कप में भाग लेने की शुरुआती उम्मीद 25 अक्टूबर को नई दिल्ली में नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मैच खेलना है।

हेड ने कहा, 'यह अच्छी तरह से हो रहा है, और शायद हमारी उम्मीद से बेहतर है। जब हमने सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया, जिसका मतलब 10 सप्ताह की रिकवरी थी, तो हमें बताया गया कि स्प्लिंट के साथ कम से कम छह सप्ताह लगेंगे।"

हेड ने कहा, 'उस योजना के अनुसार, नीदरलैंड का मैच प्रभाव से सिर्फ छह सप्ताह से कम समय में होगा जो कि काफी आक्रामक तारीख है, इसलिए उस समय सीमा को पूरा करने के लिए यहां से सब कुछ पूरी तरह से आगे बढ़ना होगा। लेकिन हम सिर्फ यह देखेंगे कि यह अगले कुछ दिनों में कैसे आगे बढ़ता है और मैं सप्ताह के अंत में लड़कों के साथ वहां जुड़ने की संभावना से उत्साहित हूं।"

क्रिकेट.कॉम.एयू ने हेड के हवाले से कहा, "मुझे यह भी यकीन नहीं था कि जब स्प्लिंट उतरा तो मैं बल्लेबाजी कर पाऊंगा, लेकिन थोड़ी सी कठोरता के अलावा, पिछले चार हफ्तों से मैं इसका उपयोग करने में सक्षम नहीं था, मैं गेंदों को हिट करने में सक्षम था और उचित रेंज के शॉट्स खेलें।''

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चोट के बाद वह क्षेत्ररक्षण में कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह अभी भी उनके लिए अज्ञात है। हेड ने कहा, "मुझे यकीन नहीं है कि क्षेत्ररक्षण के लिए इसका क्या मतलब होगा, हमने अभी तक इसका पता नहीं लगाया है। मैंने इसे दूसरे दिन स्कैन किया था और यह ठीक हो रहा है, और मुझे लगता है कि यह पैट कमिंस की कलाई जैसा होगा जो फ्रैक्चर के बाद सुरक्षा के लिए बंधा हुआ था।”

हेड ने निष्कर्ष निकाला, "तो अभी भी कुछ बाधाएं हैं जिन्हें हमें दूर करने की आवश्यकता है, और अंतिम निर्णय लेने से पहले मेरी ओर से और टीम के दृष्टिकोण से सब कुछ ठीक होने की जरूरत है। लेकिन उम्मीद है, यह सब अच्छा है, और मैं गुरुवार को विमान पर रहूंगा। ''

ट्रेविस हेड का इंटरनेशनल करियर

ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक 42 टेस्ट, 58 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 45 से ज्यादा की औसत से कुल 2904 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 41 से ज्यादा की औसत से 2064 रन जुटाए हैं। टी20 में हेड के नाम 460 रन दर्ज हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com