World Cup 2023: राशिद खान ने दर्ज की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले देश के चौथे खिलाड़ी

By: Rajesh Bhagtani Mon, 30 Oct 2023 4:18:23

World Cup 2023: राशिद खान ने दर्ज की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले देश के चौथे खिलाड़ी

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान श्रीलंका के खिलाफ अपने एकदिवसीय करियर का 100वां मैच खेलने उतरे। अपने देश के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले राशिद चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले रहमत शाह, असगर अफगान और मोहम्मद नबी भी 100 या उससे अधिक वनडे मैच खेल चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए राशिद खान को मैच शुरू होने से पहले सम्मानित भी किया गया। टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने राशिद को विशेष शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही मोहम्मद नबी ने एक टीशर्ट गिफ्ट की, जिस पर 100 लिखा हुआ था।

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड मोहम्मद नबी के नाम है। नबी ने 153 वनडे मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर असगर अफगान हैं, जिन्होंने 114 वनडे मैच खेले हैं। वहीं तीसरे स्थान पर रहमत शाह हैं जो 103 मुकाबले खेल चुके हैं। राशिद खान के बाद नजीबुल्लाह जादरान भी बहुत जल्द इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। जादरान 92 वनडे खेल चुके हैं।

राशिद के व्हाइट बॉल क्रिकेट आंकड़े

अफगानिस्तान के बेहतर स्पिनर में से एक राशिद खान के व्हाइट बॉल क्रिकेट में आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने 99 वनडे में 20.14 की औसत और 4.25 की इकॉनोमी से 178 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी राशिद के अच्छे आंकड़े हैं। राशिद ने 82 टी20आई खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.16 की इकॉनोमी से 130 विकेट चटकाए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com