World Cup 2023: वर्षा बाधित मैच पाकिस्तान को मिला 342 रिवाइज्ड टारगेट

By: Rajesh Bhagtani Sat, 04 Nov 2023 8:15:27

World Cup 2023: वर्षा बाधित मैच पाकिस्तान को मिला 342 रिवाइज्ड टारगेट

बेंगलुरु। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में चल रहे वर्ल्ड कप मुकाबले में जीत के लिए 41 ओवर में 342 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला है। न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में 1 विकेट पर 160 रन बना लिए थे। यहां बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।

फखर जमान सेंचुरी जमा चुके हैं, जबकि बाबर आजम फिफ्टी के करीब हैं। फखर ने 69 गेंदों पर 106 रन बना चुके हैं। उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जमाए हैं। अब्दुल्लाह शफीक 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया।

वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जमाने वाले पाकिस्तानी बैटर फखर जमान

फखर जमान वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 63 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। उन्होंने इमरान नजीर का रिकॉर्ड तोड़ा। इमरान ने 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 95 बॉल पर सेंचुरी बनाई थी।

फखर-बाबर की जोड़ी ने संभाला, पावरप्ले में पाकिस्तान 75/1

402 रन का टारगेट चेज करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने दूसरे ओवर में अब्दुल्लाह शफीक का विकेट गंवा दिया। शफीक टिम साउदी की बॉल पर कप्तान केन विलियिमसन को कैच थमा बैठे।

6 रन के टीम स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद फखर जमान और बाबर आजम की जोड़ी ने पाकिस्तान को संभाला। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर 75 रन पहुंचाया। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में एक विकेट खोकर 75 रन बनाए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com