World Cup 2023: भारत में पहली बार भिडे़ंगे पाकिस्तान-बांग्लादेश

By: Rajesh Bhagtani Mon, 30 Oct 2023 5:40:33

World Cup 2023: भारत में पहली बार भिडे़ंगे पाकिस्तान-बांग्लादेश

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप में हाल बेहाल है तो वहीं बांग्लादेश की स्थिति तो इस टीम से भी खराब है। दोनों टीमों ने अब तक 6-6 मुकाबले खेले हैं। इसमें पाकिस्तान को 2 मैचों में जीत मिली और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं बांग्लादेश ने सिर्फ एक मैच जीता है और 5 में उसे हार मिली है। इन टीमों की हालत तो ऐसी अब नहीं लग रही है कि वो सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगे, लेकिन इन टीमों की कोशिश यह जरूर होगी कि वह बेहतर तरीके से इस टूर्नामेंट का समापन करें। भारतीय धरती पर यह पहला मौका होगा जब वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप में बराबरी पर पाकिस्तान-बांग्लादेश

पाकिस्तान की टीम को अपना सातवां लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेलना है। वैसे तो वनडे प्रारूप में पाकिस्तान का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी रहा है, लेकिन बात जब वनडे वर्ल्ड कप की है तो दोनों टीमें बराबरी पर हैं। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं और इसमें दोनों को एक-एक बार जीत मिली है। 1999 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया था तो वहीं इसके 20 साल के बाद पाकिस्तान ने इस टीम को 2019 वनडे वर्ल्ड कप में 94 रन से हरा दिया था।

इसमें कोई शक नहीं है कि बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन क्रिकेट में किस दिन क्या कुछ हो जाए कहना मुश्किल होता है। वनडे प्रारूप की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 38 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान को 33 मैचों में जीत मिली है जबकि बांग्लादेश ने 5 मुकाबले जीते हैं। पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 मैचों में 38 की औसत से 114 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर 96 रन रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com