World Cup 2023: भारत के टॉप पाँच बल्लेबाजों ने जमाया अर्धशतक, भारत ने आखिरी मैच में भी नहीं बदली प्लेइंग इलेवन
By: Rajesh Bhagtani Mon, 13 Nov 2023 11:09:35
बेंगलुरु। दिवाली के दिन भारत और नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबले में भारत ने अपनी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन किया। भारत ने मैच की पहली गेंद से आक्रामक रुख की शुरूआत की। नीदरलैंड के साथ खेलते हुए भारत ने विश्व कप इतिहास के पन्नों में एक नया पृष्ठ जोड़ा। विश्व कप के 48 साल के करियर में यह पहला मौका था जब खेलने वाली किसी टीम के टॉप चार के बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जमाया हो। रविवार को खेले गए विश्व कप के मैच में भारतीय टीम के चार बल्लेबाजों—रोहित शर्मा (61), शुभमन गिल (51), विराट कोहली (51), श्रेय्यस अय्यर (128) और केएल राहुल (102) ने अपने अर्द्धशतक पूरे किए।
भारत ने चौथी बार किया ये कारनामा
भारतीय टीम ने वनडे में ये कारनामा पांचवीं बार किया है। सबसे पहले ये साल 2006 में हुआ था जब भारत ने इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था। इसके बाद साल 2007 में पहले लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ और 2017 में बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टॉप चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में रविवार को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि नीदरलैंड की टीम इस दौड़ से बाहर हो चुकी है।