मैं दो मैच डेंगू में खेला और कैंसर के दौरान विश्व कप, तू रेडी हो, उठ तैयार हो जा, गिल को लेकर युवराज ने दिया बड़ा बयान
By: Rajesh Bhagtani Thu, 12 Oct 2023 10:18:50
आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया के साथ अब शुभमन गिल भी जुड़ गए हैं, जो डेंगू के चलते चेन्नई के अस्पताल में भर्ती थे। वे चेन्नई से अहमदाबाद पहुँचे। उन्होंने 12 अक्टूबर को बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया। शुभमन गिल को लेकर इस बीच युवराज सिंह का भी एक बड़ा बयान सामने आया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को उम्मीद है कि भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल समय पर ठीक हो जाएंगे और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हो जाएंगे। युवराज सिंह ने 12 अक्टूबर को गुरुग्राम में एएनआई से बातचीत में कहा, ‘शुभमन गिल को मैंने तगड़ा कर दिया है। मैंने उसको बोला देख मैंने दो मैच डेंगू में खेला हूं और मैं कैंसर में भी वर्ल्ड कप खेला हूं तो तू रेडी हो। उम्मीद है, वह भारत बनाम पाकिस्तान खेल के लिए तैयार होगा।’
#WATCH | Ahead of India Vs Pakistan match of ICC mens Cricket World Cup, former cricketer Yuvraj Singh says, "...There is so much excitement as the India-Pakistan match is taking place... We hope that India wins...I tell the boys that this time is not going to come back, and… pic.twitter.com/9tF0tgUQTB
— ANI (@ANI) October 12, 2023
कैंसर से जूझते हुए 2011 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज ने हालांकि कहा कि जब आप बुखार से पीड़ित हों तो क्रिकेट मैच खेलना वास्तव में कठिन होता है। युवराज ने कहा, ‘जब आपको बुखार और डेंगू हो तो क्रिकेट मैच खेलना वास्तव में कठिन होता है और इसे मैंने अनुभव किया है। तो मुझे उम्मीद है कि अगर वह फिट होंगे तो जरूर खेलेंगे।’ भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल विश्व कप 2023 में शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाए। उन्हें डेंगू हो गया था।
युवराज ने कहा कि दोनों पारंपरिक कट्टर प्रतिद्वंद्वी (भारत बनाम पाकिस्तान) शानदार फॉर्म में हैं, क्योंकि दोनों टीमों ने अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। यह दोनों टीमों के लिए अच्छा है कि इतने वर्षों के बाद भारत में मैच हो रहा है और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोग इस मैच को देखने आएंगे। मैं कहूंगा कि यह समय वापस नहीं आएगा इसलिए इसका आनंद लें। सिर्फ यह मैच ही नहीं, इसके बाद और भी मैच होंगे। उम्मीद है कि यह एक अच्छा मैच होगा।’
युवराज सिंह को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत घरेलू मैदान पर आईसीसी 2023 विश्व कप जीतेगा। युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक करार दिया।