World Cup 2023 Final: BCCI ने दिया भारत और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों को मैच देखने का निमंत्रण

By: Rajesh Bhagtani Fri, 17 Nov 2023 11:45:38

World Cup 2023 Final: BCCI ने दिया भारत और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों को मैच देखने का निमंत्रण

नई दिल्ली। एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। अब 20 साल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी।

इस मैच को यादगार बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्पेशल तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसी जानकारी है कि इस महामुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज को न्योता भेजा गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स भी फाइनल मैच देखने आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने इन सभी को फाइनल मैच का निमंत्रण भेजा है।

मार्च में भी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच देखने पहुंचे थे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा फाइनल मैच देखने गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंच सकते हैं। जानकारी ये है कि इन सभी को निमंत्रण भेज दिया गया है। बस इन सभी की ओर से निमंत्रण स्वीकार होना बाकी है। पीएम मोदी इससे पहले इसी साल मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। पीएम मोदी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी यह मैच देखने पहुंचे थे। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया था।

चौथी बार फाइनल में है भारत

गौरतलब है कि टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2011 विश्व कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को मात देकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था। उससे पहले भारत ने 2003 और 1983 में भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 1983 में भारत पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com