World Cup 2023: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव सम्भव, बिना बदलाव के उतर सकते हैं रोहित शर्मा

By: Rajesh Bhagtani Wed, 15 Nov 2023 00:04:33

World Cup 2023: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव सम्भव, बिना बदलाव के उतर सकते हैं रोहित शर्मा

विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। नौ मैच में नौ जीत के बाद भारतीय टीम ग्रुप चरण की अंक तालिका में शीर्ष पर रही। न्यूजीलैंड ने चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। यह लगातार दूसरी बार है जब ये दोनों टीमें एक दिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने हैं। इससे पहले 2019 में इन दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला गया था, जहाँ न्यूजीलैंड ने भारत को मात देने में सफलता प्राप्त की थी। इस बार टीम इंडिया अपनी उस हार का बदला लेने का मानस बनाकर मैदान में उतरेगी, ऐसी टीम इंडिया के प्रशंसकों को उम्मीद है।

बिना बदलाव उतरेंगे रोहित शर्मा

भारत के पास हार्दिक पंड्या को छोड़कर सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। हार्दिक पंड्या टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में अपरिवर्तित एकादश के साथ खेले थे। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भी उन्हीं 11 खिलाड़ियों के मैदान में उतरने की संभावना है।

बदलाव के साथ उतरेगी न्यूजीलैंड


विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड का अभियान उतार-चढ़ाव भरा रहा है। यही वजह थी कि वह अपने आखिरी मैच में ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाया। उसने अपने अंतिम ग्रुप मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया था। उस मैच में लॉकी फर्ग्युसन ने ईश सोढ़ी की जगह ली थी।

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भी न्यूजीलैंड की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। टिम साउदी की जगह काइल जैमीसन ले सकते हैं। केन विलियमसन की वापसी ब्लैक कैप्स के लिए राहत की बात है। भारत के खिलाफ अहम मैच में वह अगुआई के लिए तैयार हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com