World Cup 2023: अफगानिस्तान ने किया दूसरा बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, अपने नाम किए 10 रिकॉर्ड
By: Rajesh Bhagtani Tue, 24 Oct 2023 2:56:04
नई दिल्ली। विश्व कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेपॉक में खेला गया। विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर करते हुए इस बार पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदकर इतिहास रच दिया। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया था। अब अफगानियों ने वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर काबिज पाकिस्तान को धोया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने 10 बड़े रेकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान को पहली बार हराया
अफगानिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इससे पहले सात मैच खेले गए थे और सभी में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया था। वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को चेपॉक में अफगानिस्तान ने वनडे में पहली बार पाकिस्तान को हराया है। अफगानिस्तान ने इस रेकॉर्ड को अब 1-7 कर दिया है।
वर्ल्ड कप में पहली बार तीन 50 प्लस साझेदारियां
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में पहली बार तीन 50 प्लस रनों की साझेदारियां की हैं। इब्राहिम जादरान और रहमनुल्लाह गुरबाज के बीच पहली पार्टनरशिप पहले विकेट के लिए 130 (128 गेंद) रनों की हुई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह और इब्राहिम जादरान के बीच 60 (74 गेंद) रन की साझेदारी हुई तो तीसरे विकेट के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह के बीच नाबाद 96* (93) रनों की साझेदारी हुई।
275 से अधिक के लक्ष्य को डिफेंड करने में पाक की पहली हार
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 14 बार 275 रनों से अधिक का लक्ष्य रखा है, जिसमें वह 13 बार जीता है। अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार वह 282 के स्कोर का बचाव नहीं कर सका।
वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की तीसरी जीत
1. स्कॉटलैंड को 1 विकेट से हराया, डुनेडिन, 2015
2. इंग्लैंड को 69 रनों से हराया, दिल्ली, 2023
3. पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, चेन्नई, 2023
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का दूसरा बड़ा टोटल
288 बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019
286 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023
284 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023
अफगानिस्तान का वनडे का सबसे बड़ा रन चेज
283 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023
274 बनाम यूएई, आईसीसीए दुबई, 2014
269 बनाम श्रीलंका, हंबनटोटा, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज
अफगानिस्तान 283 रन, चेन्नई, 2023
भारत 274 रन, सेंचुरियन, 2003
वेस्ट इंडीज 267 रन, बर्मिंघम, 1975
वर्ल्ड कप में स्पिनर्स के सबसे ज्यादा ओवर
60.0 ओवर - अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, लीड्स, 2019
59.0 ओवर - आईएनडी बनाम आईआरई, बेंगलुरु, 2011
59.0 ओवर - अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023
अफगानिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन
404 रन - रहमत शाह
365 रन - हशमतुल्लाह शाहिदी
360 रन - नजीबुल्लाह जादरान
वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर
96 रन - समीउल्लाह शिनवारी बनाम एससीओ, डुनेडिन, 2015
87 रन - इब्राहिम जादरान बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023
86 रन - इकराम अलीखिल बनाम वेस्ट इंडीज, लीड्स, 2019
80 रन - हशमतुल्लाह शाहिदी बनाम भारत, दिल्ली, 2023
80 रन - रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023